SSC MTS Recruitment 2019/Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff Recruitment 2019: Staff Selection commission या कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने SSC MTS (SSC Multi-Tasking Staff 2019 Recruitment) एसएससी एमटीएस 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैंडिडेट इन पोस्ट पर 29 मई 2019 को शाम 5 बजे तक SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in (SSC officail website) पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2019: एम्स में आई डायरेक्ट वैकेंसी, 258 पोस्ट के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन
SSC MTS का Ist Paper 02 अगस्त 2019 से 05 सितंबर (SSC MTS exam date) तक आयोजित किया जाना है.
वैकेंसी डिटेल (Vacancy Details)
वैकेंसी कितने पदों पर होनी है ये अभी नोटिफिकेशन में नहीं बताया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
Download SSC MTS Recruitment Official Notification- Click Here
योग्यता (Eligibility)
इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको हाईस्कूल या 10th पास होना चाहिए.
एग्जाम फीस (Exam Fee)
General/OBC के लिए 100 रुपये और SC/ST/Femail Candidates के लिए कोई फीस नहीं है.
फीस पेमेंट (How to pay SSC MTS Fee Payment)
SSC MTS Fee Online Debit card, Credit Card या Net Banking के माध्यम से दी जा सकती है.
एग्जाम डेट (Exam Date)
SSC MTS का एग्जाम 02 अगस्त 2019 से 05 सितंबर के बीच में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Admission Alert: Anna University में शुरू हुआ एडमिशन प्रॉसेस, ऐसे करें अप्लाई
पेपर पैटर्न (Paper Pattern)
Paper I Objective जबकि Paper II descriptive या वर्णनात्मक होगा.
आरक्षण (Reservation)
नियमों के तहत सभी कैंडिडेट को रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा.
सैलरी (Salary)
Important Links
SSC MTS Recruitment Direct Registration Link-Click Here
Source : News Nation Bureau