Advertisment

SSC MTS का Admit कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

एमटीएस भर्ती के लिए टीयर I सीबीटी परीक्षा 2 अगस्त से शुरू होगी और 6 सितंबर तक जारी रहेगी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SSC MTS का Admit कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSC MTS Admit Card Released

Advertisment

SSC MTS Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने 26 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम संगठनों में भर्ती के लिए टीयर I कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए.

आयोग ने अपने नोटिस में बताया कि मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) भर्ती 2019 के लिए क्या करें और क्या न करें. उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण संख्या का उपयोग करके अपने संबंधित क्षेत्रीय साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस 2019 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हुई और 29 मई को आवेदन करने का अंतिम दिन था.

यह भी पढ़ें: अब ये उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे जूनियर इंजीनियर, तीन न्यायाधीशों की पीठ ने सुनाया ये फैसला

SSC MTS 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों को एक फोटो पहचान पत्र ले जाना चाहिए, जिसमें जन्म तिथि के अनुसार प्रवेश पत्र के साथ टीयर I CBT परीक्षा में मुद्रित किया गया हो.
एमटीएस भर्ती के लिए टीयर I सीबीटी परीक्षा 2 अगस्त से शुरू होगी और 6 सितंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद एक टीयर II परीक्षा होगी जो कि एक वर्णनात्मक पेपर होगा.
एमटीएस 2019 के लिए टीयर I परीक्षा में 90 मिनट की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे जो सामान्य अंग्रेजी, सामान्य खुफिया और तर्क, संख्यात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता पर उम्मीदवारों का परीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें: Jobs: नीति आयोग में करना चाहते हैं जॉब तो ये है मौका, आज ही यहां से करें Apply

टीयर- I को स्पष्ट करने वाले अभ्यर्थी टियर- II के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे, जो 30 मिनट की अवधि और 50 अंकों की एक वर्णनात्मक परीक्षा (निबंध / पत्र लेखन) होगी.
एसएससी ने, हालांकि एमटीएस 2019 भर्ती प्रक्रिया के लिए रिक्तियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. अधिसूचना में कहा गया है कि नियत समय में रिक्तियों की संख्या प्रकट की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती के एडमिट कार्ड जारी किए हैं.
  • एमटीएस भर्ती के लिए टीयर I सीबीटी परीक्षा 2 अगस्त से शुरू होगी.
  • एमटीएस भर्ती के लिए टीयर I सीबीटी परीक्षा 6 सितंबर तक जारी रहेगी.

Source : News Nation Bureau

Staff Selection Commission SSC SSC Recruitment SSC MTS Recruitment Ssc Mtc Exam Dates Ssc Mts Tier I Admit Cards SSC Mts Important Notification
Advertisment
Advertisment