भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, जबलपुर ने स्टेनोग्राफर, एलडीसी समेत विभिन्न पदों (TFRI Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tfri.icfre.gov.in के जरिए पांच मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 42 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर सात फरवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार को नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आवेदन करना होगा. पूरी तरह से नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
रिक्त पदों की संख्या
स्टेनोग्राफर – 9
तकनीकी सहायक – 2
एलडीसी – 9
तकनीशीयन – 3
वन रक्षक – 3
एमटीएस – 16
शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना हो देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना जरूरी है. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके लिए ट्रेड टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना जरूरी है
- पांच मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं
- एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है