बेरोजगारी की मारः मुर्दाघर के प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए इतने लोगों ने किया आवेदन

अधिकारी ने बताया, ‘‘ कई आवेदक नौकरी की योग्यता के हिसाब से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. यह अचंभित करने वाला है कि इंजीनियरिंग, परास्नातक और स्नातक की डिग्री रखनेवालों ने इस पद के लिए आवेदन किया.

author-image
Ritika Shree
New Update
demo

मुर्दाघर के प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए लोगों ने किया आवेदन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में शवों को संभालने के लिए प्रयोगशाला सहायक के छह पदों पर निकली भर्ती के लिए आवदेन करनेवाले 8000 आवेदकों ने आवेदन दिया जिनमे इंजीनियर, स्नातक और परास्नातक उम्मीदवार शामिल हैं. बेरोजगारी की मार झेल रहे पढ़े-लिखे युवाओं की मुश्किलों का एक जीता-जागता उदाहरण पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है. कोलकाता के इस सरकारी अस्पताल में प्रयोगशाला सहायक पद पर 6 वैकेंसी निकली है. इस नौकरी को पाने की होड़ में इंजीनियर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट भी लगे हैं. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि कुल आवेदकों में से 84 महिला उम्मीदवारों समेत 784 को एक अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया है.

यह भी पढ़ेः बंगाल में आई लाल, सफेद और नीली बत्ती की गाड़ी में घूमने वालों की सूची, ममता बेनर्जी लिस्ट से बाहर

मुर्दाघर में शवों को संभालने वालों को ‘प्रयोगशाला सहायक' कहा जाता है. चिकित्सा प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नील रत्न सरकार चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल के फ़ॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी विभाग में ‘प्रयोगशाला सहायक' के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन देने वालों में करीब 100 इंजीनियर, 500 स्नातकोत्तर और 2,200 स्नातक उम्मीदवार हैं. पिछले साल दिसंबर में निकली भर्ती की अधिसूचना के अनुसार इस पद की अहर्ता कम से कम आठवीं पास और उम्र सीमा 18-40 साल है. वहीं मासिक वेतन 15,000 रुपये है.

यह भी पढ़ेः चेन्नइयन एफसी ने भारतीय स्ट्राइकर जॉबी जस्टिन से किया करार

अधिकारी ने बताया, ‘‘ कई आवेदक नौकरी की योग्यता के हिसाब से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. यह अचंभित करने वाला है कि इंजीनियरिंग, परास्नातक और स्नातक की डिग्री रखनेवालों ने इस पद के लिए आवेदन किया ऐसा पहली बार हुआ, हमें आम तौर पर उन्हीं लोगों के आवेदन मिलते हैं,जिनके परिवार के लोग पहले से ही ‘प्रयोगशाला सहायक' के रूप में काम कर रहे हैं.' लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि इस पद के लिए इतनी भारी मात्रा में आवेदन आया है.

HIGHLIGHTS

  • कोलकाता के इस सरकारी अस्पताल में प्रयोगशाला सहायक पद पर 6 वैकेंसी निकली है
  • 'इस नौकरी को पाने की होड़ में इंजीनियर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट भी लगे हैं
  • पदों पर निकली भर्ती के लिए आवदेन करनेवाले 8000 आवेदकों ने आवेदन दिया

Source : News Nation Bureau

Unemployment Government Job Morgue laboratory assistant applicant
Advertisment
Advertisment
Advertisment