Advertisment

UPSC ने जारी किया Central Armed Force परीक्षा का Admit Card, direct link से करें download

उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UPSC ने जारी किया Central Armed Force परीक्षा का Admit Card, direct link से करें download

UPSC CAF Admit Card Released

Advertisment

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (Central Armed Force-CAF) परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड (CAF Admit Card) रिलीज कर दिए हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं. सीएएफ की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर में 18 अगस्त को आयोजित होनी है.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC सीएपीएफ की परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी. उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, फिजकल/मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू तीनों के मार्क्स को जोड़कर किया जाएगा. इस परीक्षा से असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के 323 पदों को भरा जाना है.

यह भी पढ़ें: DU Assistant Professor पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की बढ़ी अंतिम तारीख, Direct Link से करें Apply

चयन के बाद उम्मीदवारों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में बतौर असिस्टेंट कमाडेंट नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड को वे 18 अगस्त शाम 4 बजे तक ही डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐसे डाउनलोड करे अपना एडमिट कार्ड (Steps to download CBSE Admit Card)
Step 1-सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें.

Step 2- होमपेज पर सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (CAPF) परीक्षा 2019 Admit Card के Link पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Pre Results 2019 Declared: एसबीआई क्लर्क का रिजल्ट जारी, direct link से करें चेक

Step 3-इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 4-इतना करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
Step 5-डाउनलोड करें और प्रिंट ऑउट निकाल कर रख लें.

Direct Link to download CAF Results 2019

Click Here to download CAF Official Notification

HIGHLIGHTS

  • CAF का एडमिट कार्ड हुआ जारी.
  • डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
  • 18 अगस्त 2019 को आयोजित होगी परीक्षा. 
कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ UPSC Union public service commission BSF CRPF SSB UPSC CAF Admit Card Central Armed Police Forces Assistant Commandants Exam UPSC CAPF Admit Card 2019 upsc.gov.in UPSC CAPF Assistant Commandants e-admit card
Advertisment
Advertisment