UP Aided Lipik Bharti 2022: उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए योगी सरकार बंपर भर्ती लाने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जल्द ही अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक शिक्षा विद्यालय में 4000 पदों पर क्लर्क भर्ती 2022 कराने के लिए तैयारी की जा रही है. अब बड़ा सवाल यह है कि इस भर्ती में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 (PET 2021) के उम्मीदवार शामिल होंगे या PET 2022 अभ्यर्थी या दोनों साल (PET- 2021 और PET- 2022) के उम्मीदवार. हालांकि, अभी इसका जवाब किसी के पास नहीं है, लेकिन यूपीएसएसएससी को उत्तर प्रदेश की इतनी बड़ी भर्ती में पीईटी 2021 के पास उम्मीदवार और 15-16 अक्टूबर को होने वाले पीईटी 2022 एग्जाम के उम्मीदवार को आवेदन भरने का मौका देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : मुंबई : 'लालबाग के राजा' का Video आया सामने, देखें यहां
आपको बता दें कि एडेड माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की लिपिक भर्ती में सिर्फ पीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. लिपिक भर्ती के लिए उम्मीदवार लगातार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विजिट करते रहें, ताकि समय पर इस भर्ती की जानकारी मिल सके. लिपिक भर्ती की प्रक्रिया को लेकर आयोग की ओर से एक लिस्ट भी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के जिला जज रैंक के 23 न्यायिक अधिकारियों का तबादला
कार्यवाही प्रक्रिया तिथियां (लगभग)
संस्था में लिपिक श्रेणी के पदों का विवरण संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित 11 जुलाई 2022
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पदों की पुष्टि, समायोजन, स्पष्ट संस्तुति समेत प्रस्ताव शिक्षा निदेशक को प्रेषित 26 जुलाई 2022
शिक्षा निदेशक ओर से पदों को भरे जाने के लिए आदेश निर्गत किया जाना 10 अगस्त 2022
संबंधित प्रबंधन तंत्र को पद भरे जाने की अनुमति प्रदान किया जाना 19 अगस्त 2022
कम से कम दो राज्य स्तरीय समाचार पत्र में विज्ञापन का प्रकाशन (आवेदन का समय कम-से-कम 21 दिन) 19 सितम्बर 2022
प्राप्त आवेदन पत्रों को अभ्यर्थी द्वारा PET में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट सूची तैयार 26 सितम्बर 2022
मेरिट के आधार पर एक पद के सापेक्ष दस उम्मीदवारों को टाइपिंग के लिए बुलाया जाएगा, टंकण परीक्षा क्वालीफाइंग होगी. 17 अक्टूबर 2022
टंकण परीक्षा क्वालीफाइंग के बाद तीन गुना उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा 25 अक्टूबर 2022
गठित चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों का 20 अंक का साक्षात्कार लिया जाएगा 09 नवंबर 2022
अधितकम अंक पाने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा और चयनित सूचि संस्था को प्रेषित की जाएगी 21 नवंबर 2022
प्रबंधक द्वारा सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित 28 नवंबर 2022
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यवृत्ति तैयार कर, अभिलेखों का सम्यक, परीक्षण करते हुए प्रस्ताव मंडलीय समिति को प्रेषित 05 दिसंबर 2022
मंडलीय समिति द्वारा नियमों के अलोक एवं अभिलेखों के सम्यक परीक्षणोंपरांत वित्तीय अनुमन्यता निर्गत की जाएगी 12 दिसंबर 2022
Source : News Nation Bureau