उत्तर प्रदेश में जल्दी ही ग्रुप-सी श्रेणी के पदों पर बंपर भर्तियां निकले वाली हैं. ग्रुप-सी पदों की भर्तियों में शामिल होने के लिए युवाओं को सबसे पहले एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना होगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) कराई जाती है. PET 2022 का एग्जाम पहले 18 सिंतबर को होना था, लेकिन परीक्षा टल गई है. अब पीईटी एग्जाम 15 और 16 अक्टूबर को कराया जाएगा. इसके लिए यूपीएसएसएससी ने आवेदन की प्रक्रिया समाप्त कर ली है.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद की बिरियानी और लखनऊ का कबाब, जानें Zomato कैसे पहुंचाएगा आपके घर?
आपको बता दें कि पीईटी 2022 का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में युवाओं के मन में सबसे बड़ा सवाल उठता होगा कि परीक्षा की कैसे तैयारी करें. पीईटी 2022 में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न एक नंबर का होगा. इन प्रश्नों का हल करने के लिए अभ्यर्थियों को सि4फ 2 घंटे का ही समय मिलेगा. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों का 0.25 अंक काट लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : गणित के अध्यापक ने परीक्षा में किया फेल तो छात्रों ने पेड़ से बांध कर दी पिटाई
विषय प्रश्न मार्क्स
भारत का इतिहास 05 05
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 05 05
भूगोल 05 05
भारतीय अर्थव्यवस्था 05 05
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन 05 05
सामान्य विज्ञान 05 05
प्रारंभिक अंकगणित 05 05
सामान्य हिंदी 05 05
सामान्य अंग्रेजी 05 05
तर्क एवं तर्कशक्ति 05 05
करंट अफेयर्स 10 10
सामान्य जागरूकता 10 10
2 अपठित हिंदी गद्यांश विश्लेषण 10 10
ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण 10 10
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण 10 10
Source : News Nation Bureau