UP Police SI PET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर-2 के पदों को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं. इसका नोटिफिकेशन वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों को यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 और शारीरिक मानक परीक्षण में योग्य घोषित किया गया है, वे पीईटी दौर के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. यूपी पुलिस एसआई पीईटी का पहला चरण 05 से 07 मई तक आयोजित किया जाएगा. प्रवेशपत्र में समय, स्थान और अन्य जानकारियां होंगी. बोर्ड ने 7,672 ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो यूपी पुलिस एसआई पीईटी के पहले चरण के लिए शामिल होंगे. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कुल 9534 रिक्त पदों को भरने को लेकर भर्ती अभियान चलाया है. इनमें से 9027 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर के पद के लिए, 484 प्लाटून कमांडर और 23 फायर ऑफिसर-2 के लिए होंगी.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- यूपी पुलिस एसआई पीईटी दौर के लिए जुड़े हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए खास प्रक्रिया का पालन करना होगा.
- सबसे पहले यूपीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग ऑन करना होगा.
- होम पेज पर पीईटी राउंड फ्लैशिंग को लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाएं.
- यहां पर एक नए लॉगिन पेज पर पहुंचेंगे.'सबमिट' पर क्लिक करना होगा. प्रवेशपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- प्रवेशपत्र में दी गई जानकारी को ध्यान से देखें. कॉल लेटर डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.
Source : News Nation Bureau