UPTET 2018: 95,445 शिक्षक भर्ती के लिए जल्द जारी होगी अधिसूचना, अक्टूबर में है यूपीटेट परीक्षा

टीईटी का औपचारिक आदेश आज गुरूवार को जारी किया जा सकता है। आदेश के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी जिसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य होगा।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
UPTET 2018: 95,445 शिक्षक भर्ती के लिए जल्द जारी होगी अधिसूचना, अक्टूबर में है यूपीटेट परीक्षा

UPTET 2018 Notification

Advertisment

UPTET 2018 Notification: उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर लगभग 95,445 शिक्षकों की भर्ती (UP shikshak bharti) प्रक्रिया सितंबर में शुरू करने जा रही है। यूपीटेट अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए सरकार 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इसका टेस्ट 28 अक्टूबर को करया जाएगा। यूपीटेट के लिए औपचारिक आदेश आज गुरूवार को जारी किया जा सकता है। आदेश के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी जिसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक 68,500 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के बाद अब यह एक ही साल में दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षा निकाली गई है। सरकार 2019 लोकसभा चुनावों से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती है, ताकि इसका सीधा लाभ उसे चुनावों में मिल सके। राज्य में पिछले कुछ समय से शिक्षक भर्ती को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बन रहा था। वहीं 68,500 पदों पर निकाली गई परीक्षा में 41,555 उम्मीदवार ही सफल हो पाए थे। जिसके बाद सरकार पर नई शिक्षक भर्ती निकलने का और ज्यादा दबाव बनने लगा है।

सरकार का लक्ष्य होगा कि वह भर्ती प्रक्रिया दिसंबर में लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने से पहले पूरी कर ले। पर नियमानुसार अगर सरकार एक बार भर्ती की अधिसूचना जारी कर दे तो फिर चालू भर्ती पर रोक नहीं लगाई जा सकती है।

यह भी देखें- BRD मेडिकल कॉलेज हादसे पर सीएम योगी के बयान को डॉ कफील ने बताया झूठा, कहा- नवजात बच्चे को नहीं होती इंसेफेलाइटिस

वहीं राज्य सरकार का अभी ज्यादा जोर भर्ती पर है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भर्ती जल्द कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद 137000 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं। बात दें कि 68500 शिक्षक भर्ती के लिए मौजूदा लिखित परीक्षा में केवल 41 555 अभ्यर्थी ही पास हो पाए लिहाजा इसमें के बचे हुए 26945 पद भी अगली 68500 पदों में जोड़ दिए गए हैं अब 95 445 पदों पर भर्ती होगी।

UPTET की प्रमुख तारीखे-

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होगा- 17 सितम्बर से
  • रजिस्ट्रेशन होंगे- 3 अक्टूबर तक
  • आवेदन शुल्क लिया जाएगा 4 अक्टूबर तक
  • आवेदन होंगे 5 अक्टूबर तक

Source : News Nation Bureau

Uptet 2018 UP shikshak bharti 95445 teachers recruitment UP TET Exam on October 28 UP shikshak bharti news UPTET 2018 Notification
Advertisment
Advertisment
Advertisment