Advertisment

UPHESC Recruitment 2019: प्रिंसिपल पद के लिए निकली 290 भर्तियां, ऐसे करें Apply

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने 290 प्रिंसिपल पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesconline.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
UPHESC Recruitment 2019: प्रिंसिपल पद के लिए निकली 290 भर्तियां, ऐसे करें Apply

UPHESC Recruitment 2019

Advertisment

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने 290 प्रिंसिपल पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesconline.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 55% अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी आवश्यक है. बता दें कि 62 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते है. शुल्क का भुगतान ऑफलाइन के माध्यम से भी किया जा सकता है.

ये भी देखें: CG Vyapam Recruitment 2019: यहां आई टीचर्स की बंपर वैकेंसी, कुल 14,580 पोस्ट पर होनी है रिक्रूटमेंट

UPHESC के पदों के लिए कैसे करें Apply-

1. सबसे पहले UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesconline.org पर जाएं.

2. होमपेज पर Click कर Academic Performance Indicator (API) Performa For the Post Of Principal’ लिंक पर क्लिक करें.

3. 'Step 1.Pre Registration (New candidate)' लिंक पर क्लिक करें.

4. पंजीकरण फॉर्म ( registration form) भरें.

5. शुल्क राशि का भुगतान करें.

6. फॉर्म नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

7. फोटो और हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करें.

8. एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

9. भविष्य में इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.

महत्वपूर्ण तारीख ( Important Dates)

- ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तारीख (15 मार्च, 2019)

- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख (23 मई, 2019)

- आवेदन शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तारीख (16 मार्च, 2019)

- शुल्क भुगतान की अंतिम तारिख (24 मई 2019)

- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख (25 मई, 2019)

पद रिक्ति-

  • स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पुरुष)- 172
  •  स्नातकोत्तर महाविद्यालय (महिला)- 36
  •  ग्रेजुएट कॉलेज (पुरुष)- 64
  • ग्रेजुएट कॉलेज (महिला)- 18
  • कुल सीट- 290

Source : News Nation Bureau

Recruitment 2019 Uphesc Recruitment Alert 2019 Uphesc Recruitment 2019 Principal Posts Uttar Pradesh Recruitment Job 2019 Uphesc Job Posts Uphesconlineorg
Advertisment
Advertisment