Advertisment

UPSC NDA/NA Exam 2019: 415 पदों पर आज ही करें अप्लाई, इस लिंक से करें रजिस्टर

नेशनल डिफेंस अकैडमी यानी एनडीए के कुल 370 पद और नेवल अकैडमी के कुल 45 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UPSC NDA/NA Exam 2019: 415 पदों पर आज ही करें अप्लाई, इस लिंक से करें रजिस्टर

UPSC NDA/NA Notification Released

Advertisment

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ( Union Public Service Commission-UPSC) ने एनडीए (National Defence Academy)/एनए (Naval Academy)-II के 415 पदों पर वैकन्सी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 सितंबर है. कैंडिडेट्स 3 सितंबर शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. एनडीए/एनए-II का एग्जाम 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. नेशनल डिफेंस अकैडमी यानी एनडीए के कुल 370 पद और नेवल अकैडमी के कुल 45 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

कैंडिडेट्स UPSC द्वारा जारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं. आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर इन पदों पर अप्लाई किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: RRB JE Result 2019: आज जारी हो सकता है जूनियर इंजीनियर एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

वैकन्सी डिटेल्स (Vacancy Details):

नैशनल डिफेंस अकेडमी (National Defence Academy): 370 पद (208 पद आर्मी, 42 पद नेवी, 120 पद एयरफोर्स)

नेवल अकेडमी (Naval Academy): 45 पद

क्वॉलिफिकेशन (Qualifications for UPSC NDA/NA Exam)

आर्मी विंग ऑफ नैशनल डिफेंस अकैडमी के लिए इंटर या समकक्ष. वहीं अन्य के लिए इंटर फिजिक्स और मैथ्स के साथ.

फिजिकल स्टैंडर्ड (Physical Standard) : रूल्स के अनुसार

एज लिमिट (Age Limit): 2 जनवरी 2001 के बाद और 1 जनवरी 2005 के पहले न जन्म लिया हो.

ऐप्लिकेशन फीस (Application Fee)

100 रुपये जनरल, ओबीसी. अन्य के लिए कोई फीस नहीं है. फीस एसबीआई चालान, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Article 370 और 35A हटते ही बदलेगी कश्मीर की किस्मत, ये कंपनी इतने हजार युवाओं को देगी रोजगार

ऐसे करें अप्लाई (How to apply)

UPSC की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं. एग्जामिनेशन सेक्शन में नैशनल डिफेंस अकैडमी एग्जामिनेशन (II) 2019 के लिंक पर क्लिक करें. नोटिफिकेशन पढ़ें. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो करें.

Steps to Apply-
Step 1- यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर विजिट करें.
Step 2- ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- National Defence Academy & Naval Academy Examination (II) के पार्ट 1 का रजिस्ट्रेशन करें.
Step 4- पार्ट 1 का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद पार्ट 2 का रजिस्ट्रेशन करें.
Step 5- फाइनल प्रिंट लेकर रख लें.

Direct Link to Apply for UPSC NDA/NA Exam

Dowload official notification of UPSC NDA/NA recruitment

HIGHLIGHTS

  • UPSC NDA/ NA का नोटिफिकेशन हुआ जारी. 
  • नेशनल डिफेंस अकेडमी में 370 और नेवल एकेडमी में 70 पोस्ट हैं खाली.
  • आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर इन पदों पर अप्लाई किया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

NDA UPSC government jobs latest jobs UPSC Jobs
Advertisment
Advertisment