UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उम्मीदवारों के लिए अब वन दारोगा पदों पर भर्ती को लेकर Good News है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन दारोगा (Forest Guard) पदों पर आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है. अभी तक जो अभ्यर्थी वन दारोगा पदों पर आवेदन नहीं कर पाए हैं वो यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 9 नवंबर तक फॉर्म कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 2024 के अंत तक अमेरिकी सड़क ढांचे के समकक्ष होगा देश का रोड नेटवर्क: गडकरी
वन दारोगा पदों पर आवेदन करने की तारीख बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पहले फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख छह नवंबर 2022 थी, लेकिन अब 9 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार अपने आवेदन को संशोधित 13 नवंबर तक सकते हैं. वन दारोगा पदों पर वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो पीईटी 2021 की परीक्षा में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड संकटों से घिरी, इंडिया की बल्ले-बल्ले
अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर वन दारोगा पदों पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नए पेज पर आप आ जाएंगे.
- नए पेज पर उम्मीदवार अपना पंजीयन करें और लॉगिन करके आवेदन पत्र को भरिये.
- अभ्यर्थी अपने दस्तावेज को अपलोड करिये.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- उम्मीदवार अब एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.
Source : News Nation Bureau