UPSSSC PET 2023 Exam : उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में निकलने वाली सरकारी भर्तियों में शामिल होने के लिए युवाओं का प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) में पास होना अनिवार्य है. पीईटी एग्जाम में बिना बैठे कोई भी अभ्यर्थी आने वाली सरकारी भर्तियों में शामिल नहीं सकता है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) अबतक दो बार साल 2021 और 2022 में यूपी पीईटी की परीक्षा का आयोजन करा चुका है. एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं में अब इस साल होने वाली पीईटी 2023 परीक्षा को लेकर चर्चा तेज है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि यूपी पीईटी 2023 की परीक्षा कब हो सकती है? (UPSSSC PET 2023)
यूपीएसएसएससी जल्द ही पीईटी 2023 परीक्षा (UPSSSC PET 2023 Exam) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि आयोग पीईटी 2023 को लेकर जून में नोटिफिकेशन जारी सकता है. इसके बाद पीईटी के लिए जुलाई और अगस्त के महीने में फॉर्म भरे जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में किसी भी पीईटी की परीक्षा कराई जा सकती है. (UPSSSC PET 2023)
यह भी पढ़ें : Nikki Murder Case: 'लिव-इन-रिलेशन' पर राष्ट्रीय महिला आयोग का बड़ा बयान, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दें कि उम्मीदवार यूपी पीईटी स्कोर के आधार पर ही उत्तर प्रदेश की भर्तियों में शामिल हो सकते हैं. इसके तहत यूपी के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के तमाम खाली सरकारी पद भरे जाते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पीईटी 2023 (UPSSSC PET 2023) में 35 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. ऐसे में पीईटी 2023 का स्कोर हाई जाना भी लाजिमी है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वो अभी से ही परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं. अभ्यर्थियों को पीईटी सिलेबस के आधार पर ही तैयारी करनी चाहिए. (UPSSSC PET 2023)
Source : News Nation Bureau