UPSSSC PET Exam : अब 18 सितंबर को नहीं होगी यूपी PET परीक्षा, ये है नई Date  

UPSSSC PET Exam 2022 New Dates : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पीईटी को लेकर यूपीएसएसएससी ने एक नोटिस जारी किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
upsssc

UPSSSC PET Exam( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

UPSSSC PET Exam 2022 New Dates : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पीईटी को लेकर यूपीएसएसएससी ने एक नोटिस जारी किया है. अब पीईटी (PET) की परीक्षा 18 सितंबर को नहीं होगी, बल्कि इस एग्जाम को लेकर नई डेटशीट जारी की गई है. UPSSSC के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश प्रारंभिक योग्यता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी. 

यह भी पढ़ें : ZIM vs IND: शिखर धवन और केएल राहुल में जानिए बतौर कप्तान कौन भारी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET Exam 2022) शामिल है. उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी की भर्तियों में पारदर्शिता बरतने के लिए पीईटी की परीक्षा कराई जा रही है. योगी सरकार ने साल 2021 से इस परीक्षा की शुरुआत की है. पीईटी में उम्मीदवारों को अच्छे स्कोर लना जरूरी है, तभी वे यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के ग्रुप सी पदों लेखपाल, रजिस्ट्रार आदि पर आवेदन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें : अन्नया पांडे की जगह जहान्वी को लेना चाहते थे लाइगर के डायरेक्टर, श्रीदेवी से जुड़ी है वजह

PET से संबंधित जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in देखते रहे, ताकि कोई बड़ी सूचना न छूटे. बताया जा रहा है कि 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली पीईटी परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अर्थात् अक्टूबर के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा. PET का स्कोर रिजल्ट प्रकाशित होने की तारीख से एक साल तक मान्य रहता है. 

Uttar Pradesh upsssc UPSSSC PET UPSSSC PET Exam 2022 UPSSSC Exam 2022 UPSSSC PET Exam Date Changed UPSSSC PET Exam Postponed
Advertisment
Advertisment
Advertisment