UPSSSC PET Result 2022 Latest Date : यूपी पीईटी 2022 के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (UPSSSC PET Result 2022) का रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. पीईटी 2022 की परीक्षा (PET Exam) में जो भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे वो अब यूपी की अगली भर्ती देखने के लिए अपनी तैयारी तेज कर लें, क्योंकि पीईटी 2022 का परिणाम (UPSSSC PET Result) घोषित होते ही पीईटी 2021 का स्कोर कार्ड अमान्य हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Tunisha Sharma Suicide Case : 4 दिन की पुलिस कस्टडी में रहेगा आरोपी शीजान मोहम्मद खान
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का रिजल्ट ((UPSSSC PET Result 2022) ) जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, बस योगी सरकार की ओर से हरी झंडी की देरी है. अगले साल यानी वर्ष 2023 के जनवरी में किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि, आयोग की ओर से यूपी PET 2022 के रिजल्ट की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि 15 जनवरी 2023 तक UPSSSC PET 2022 का परिणाम जारी हो जाएगा.
UP PET 2022 की परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सम्मलित हुए हैं वो अपना रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि यूपी के सभी 75 जिलों में 15-16 अक्टूबर को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी. पीईटी 2022 की परीक्षा के लिए 37,58,209 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन सिर्फ 25,11, 968 अभ्यर्थी ही एग्जाम में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : Gratuity Rule: अब 5 साल पूरे होने से पहले भी मिलेगी ग्रेच्युटी, जानें कैसे
ऐसे करें परिणाम
- अभ्यर्थी सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- फिर UPSSSC PET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- दिए गए बॉक्स में आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- PET Result 2022 चेक करने के बाद उसे सेव करें या उसका प्रिंट आउट निकाल लें.