UPSSSC PET Result 2022 Date : यूपी के नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) के रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022 Date) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSS) ने सोमवार को अपनी आफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है. पीईटी 2022 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक कर लें.
यह भी पढ़ें : Sadia khan Dating:सादिया खान ने आर्यन के साथ डेटिंग की खबरों को किया खारिज, कहा -लोग...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSS) की ओर से 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो पालियों में पीईटी 2022 की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. पीईटी 2022 की परीक्षा के लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन 25 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसके बाद यूपीएसएसएससी ने वेबसाइट पर 12 दिसंबर 2022 को पीईटी 2022 की उत्तर कुंजी (PET 2022 revised answer key) अपलोड की थी. उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं. इसके बाद आयोग ने अब upsssc.gov.in पीईटी 2022 की संशोधित उत्तर कुंजी अपलोड कर दी है. (UPSSSC PET Result 2022 Date )
यह भी पढ़ें : Shehnaaz Gill: शहनाज गिल और गुरु रंधावा का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज, रोमांस के रंग में डूबे एक्टर्स
यूपीएसएसएससी की ओर से अब संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर ही पीईटी 2022 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि आयोग किसी भी पीईटी 2022 का परिणाम (PET 2022 exam result) जारी कर सकता है. ऐसे में अभ्यर्थी फटाफट यूपीएसएसएससी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर संशोधित उत्तर कुंजी चेक कर लें. अगर आपका पीईटी 2022 में अच्छा स्कोर यानी अच्छा प्रतिशत रहेगा तो आप यूपी के विभिन्न विभागों में आने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं. वहीं, पीईटी 2021 (PET 2021) के स्कोर कार्ड की वैधता खत्म हो गई है. अब आयोग की ओर से निकाली जाने वाली अगली भर्ती में यूपी पीईटी 2022 (UPSSSC PET Result 2022 Date ) के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.
Source : News Nation Bureau