UPSSSC PET Result 2022 Declared : उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में इस साल होने वाली भर्तियों के लिए यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) आयोजित कराई गई थी. PET 2022 की परीक्षा में करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब उम्मीदवारों को पीईटी 2022 के रिजल्ट का इंतजार है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें : नीतीश पर टिप्पणी सुधाकर को पड़ेगी भारी, बीजेपी ने फिर साधा निशाना
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने पिछले साल 15-16 अक्टूबर को यूपी पीईटी 2022 की परीक्षा (PET Result 2022 Declared) आयोजित कराई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते किसी भी दिन पीईटी 2022 का परिणाम घोषित हो सकता है. उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपना रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022 Declared) चेक सकते हैं. यूपी सरकार की अगली भर्तियां पीईटी 2022 के स्कोर कार्ड के आधार पर ही होंगी. ऐसे में अभ्यर्थियों का यूपी पीईटी 2022 की परीक्षा में अच्छा स्कोर होना जरूरी है.
यूपीएसएसएससी जबतक पीईटी 2022 का रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022 Declared) घोषित नहीं कर देता तबतक अभ्यर्थी पिछले साल के स्कोर कार्ड के आधार पर ही भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं. इसे लेकर 18 नवंबर 2022 को यूपीएसएसएससी ने जानकारी दी थी कि पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता 27 अक्टूबर तक थी, जिसकी वैधता अब 8 जनवरी 2023 तक या फिर पीईटी 2022 के नतीजे जारी होने तक, दोनों में से जो भी बाद में हो, बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव को हाल फिलहाल में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर कोई फैसला नहीं : जदयू
यूपी पीईटी 2022 के नतीजे जारी होने की संभावना अब इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2022 की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है. ऐसे में आयोग के सामने बड़ी चुनौती है कि वह जल्द-से-जल्द यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 का रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022 Declared) जारी कर दे. उम्मीद है कि इस सप्ताह किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो सकता है.
Source : News Nation Bureau