UPSSSC PET 2022 result declared : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2022 Result) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूपी के उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022) चेक कर सकते हैं. इस बार पीईटी रिजल्ट 2022 (PET Result 2022) के नॉर्मलाइजेशन में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को फायदा भी मिला है तो कइयों के नंबर भी कम भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें : NCC Rally : PM नरेंद्र मोदी बोले- एनसीसी में बेटियों की बढ़ रही भागीदारी
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी की ओर से हर साल पीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जाती है. अब तक आयोग ने दो बार पीईटी का एग्जाम कराया है. पिछले साल अक्टूबर के महीने में यूपी पीईटी 2022 के एग्जाम कराए गए थे. आयोग ने करीब तीन महीने के बाद यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट जारी किया है. अब पीईटी 2022 के स्कोर कार्ड के आधार तक अगले एक साल तक यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां होंगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों का पीईटी में अच्छा स्कोर बना है उन्हें अभी से ही अगली भर्ती की तैयारी में जुट जाना चाहिए. यूपी पीईटी 2022 सर्टिफिकेट की वैलिडिटी अगले एक साल तक रहेगी. (UPSSSC PET 2022 result declared)
यह भी पढ़ें : Plane Crash: आसमान में ही टकराए दो लड़ाकू विमान! जानें 5 प्वाइंट में हादसे की पूरी कहानी
यूपीएसएसएससी की आधिकारी वेबसाइट पर ऐसे डाउनलोड करें PET रिजल्ट (UPSSSC PET 2022 result declared)
गूगल में जाकर अभ्यर्थी सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in खोलें.
यूपीएसएसएससी के होम पेज पर पीईटी 2022 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
पीईटी रिजल्ट देखने के लिए एक बॉक्स खुल जाएगा, उसमें आप अपनी जरूरी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि डालें.
इसके बार आपका पीईटी स्कोर कार्ड खुलकर आ जाएगा, फिर उसे डाउनलोड कर लें.
अंत में अभ्यर्थी अपना PET 2022 रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Source : News Nation Bureau