UPSSSC PET Result 2022 : यूपी पीईटी 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक गुड न्यूज है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ((Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से जल्द ही पीईटी 2022 का रिजल्ट घोषित (PET Result 2022) किया जाएगा. यूपीएसएसएससी (UPSSSS) किसी भी दिन परिणाम (UP PET 2022 Result) जारी कर सकता है. पहले खबर आ रही थी कि 15 जनवरी से पहले ही पीईटी 2022 (PET 2022) का रिजल्ट घोषित हो जाएगा, लेकिन मकर संक्रांति और अन्य छुट्टियों की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें : UP : मायावती की घोषणा- लोकसभा और सभी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा
उत्तर प्रदेश के कई विभागों में इस साल बंपर भर्ती होने वाली है, इसलिए अभ्यर्थियों के पीईटी 2022 में अच्छे स्कोर होने जरूरी हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022) के परिणाम का ब्रेसबी से इंतजार है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, VDO समेत कई बड़े पदों पर भर्ती होने हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अभी से ही आने वाली भर्तियों की तैयारी में जुट जाए.
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी की ओर से हर साल पीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जाती है. प्रदेशभर में पिछले साल 2022 में 15 और 16 अक्टूबर को यूपी पीईटी के एग्जाम (UPSSSC PET Result 2022) कराए गए थे. पीईटी एग्जाम हुए आज तीन महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक आयोग ने रिजल्ट नहीं जारी किया है. अगर पीईटी 2021 की बात करें तो इसके स्कोर कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है. ऐसे में आयोग के सामने बड़ी चुनौती है कि वह जल्द से जल्द पीईटी 2022 (UP PET 2022 Results) का रिजल्ट घोषित करे.
यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express: PM मोदी ने 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानें ट्रेन के रूट्स और किराया
इन विभागों में होंगी भर्तियां
पीईटी 2022 के स्कोर कार्ड के आधार पर लेखपाल-चकबंदी लेखपाल, VDO, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ऑडिटर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, गन्ना विभाग सर्वेयर, इंस्ट्रक्टर्स व एक्सरे तकनीशियन आदि पदों पर बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं.
Source : News Nation Bureau