UPSSSC PET Result 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से दूसरी बार 15 और 16 अक्टूबर 2022 को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2022) का आयोजन कराया गया था. इस परीक्षा के लिए करीब 37.58 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ 25 लाख के करीब अभ्यर्थी ही एग्जाम में शामिल हुए थे. ढाई महीने बीतने के बाद भी आयोग ने अबतक पीईटी 2022 एग्जाम का रिजल्ट घोषित नहीं किया है. पीईटी 2022 रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022) को लेकर यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की ओर अच्छे संकेत मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Heeraben Death : पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, PM मोदी ने मां को दी मुखाग्नि, देखें Video
यूपी पीईटी 2021 (UP PET 2021) के स्कोर कोर्ड की वैलिडिटी अगले साल के पहले हफ्ते में समाप्त होने वाली है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि यूपीएसएसएससी पिछले साल 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता खत्म होने से पहले पीईटी 2022 का परिणाम घोषित (UPSSSC PET Result 2022) कर देगा. पीईटी 2022 रिजल्ट के स्कोर के आधार पर यूपी के कई विभागों में यूपीएसएसएससी की नौकरियों के दरवाजे खुल जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में पीईटी 2022 (PET 2022) के स्कोर पर ही राजस्व और चकबंदी लेखपाल, VDO, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट और ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स व एक्सरे तकनीशियन के पदों पर भर्तियां होगी. बताया जा रहा है कि आयोग जल्द ही यूपी लेखपाल की भर्ती की घोषणा कर सकता है, इसलिए अभ्यर्थी अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें : Heeraben Death : प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के निधन पर शोक की लहर, शाह-राहुल समेत कई नेताओं ने जताया दुख
पीईटी 2022 स्कोर के आधार पर यूपी के इन विभागों में होंगी भर्तियां (UPSSSC PET Result 2022)
यूपी लेखपाल
लैब तकनीशियन
ग्रुप सी एग्रीकल्चर असिस्टेंट
गन्ना विभाग सर्वेयर
अकाउंटेंट और ऑडिटर
राजस्व विभाग जूनियर असिस्टेंट
एक्सरे तकनीशियन
इंस्ट्रक्टर्स
स्टॉफ नर्स
फॉरेस्ट गॉर्ड