UPSSSC PET Result 2022 Date : पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के युवाओं को PET 2022 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पीईटी के उम्मीदवारों का जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (Preliminary Eligibility Test) के परिणाम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यूपीएसएसएससी के ये अपडेट जानकर पीईटी 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी खुशी से झूम उठेंगे.
यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के सहायक निदेशक देवदत्त झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए-क्या है मामला?
आपको बता दें कि इस साल करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने पीईटी 2022 का एग्जाम दिया है. पिछले दिनों यूपीएसएसएससी की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई थी कि PET 2021 के स्कोरकार्ड की वैधता बढ़ा दी गई. 27 अक्तूबर 2022 तक ही PET 2021 का स्कोरकार्ड वैध था, लेकिन अब इसकी वैधता को बढ़ाकर 8 जनवरी तक कर दिया गया है. आयोग के इस कदम से लग रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 का परिणाम आएगा.
यूपीएसएसएससी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इसी साल पीईटी 2022 का रिजल्ट आ जाएगा. दिसंबर के लास्ट हफ्ते में PET 2022 का परिणाम जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. पीईटी 2022 का रिजल्ट आते ही पीईटी 2021 के स्कोरकार्ड की वैधता खत्म हो जाएगी. हालांकि, आयोग की ओर से पीईटी 2022 के रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई सूचना नहीं आई है. अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए सीधे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Morality Police: क्या है नैतिकता पुलिस? जानें ईरान के अलावा किन-किन देशों में है ये व्यवस्था
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
- सबसे पहले उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- फिर अभ्यर्थी पीईटी रिजल्ट 2022 (PET Result 2022) के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट देखने के लिए जो जरूरी विवरण मांगे जाएं उसे दर्ज करें.
- जैसे आप आवश्यक विवरण दर्ज करें वैसे ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.