UPSSSC Recruitment 2023 : यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. यूपी में इसी महीने बंपर भर्ती (UPSSSC Recruitment 2023) निकलने वाली है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि यूपी की सरकारी नौकरी के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) के कौन से अभ्यर्थी योग्य होंगे? तो आइये जानते हैं नई भर्ती में कौन आवेदन कर सकेंगे और कौन होगा बाहर? (UPSSSC Recruitment 2023)
यूपी पीईटी 2022 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब इसी महीने मार्च में खत्म हो जाएगा. यूपीएसएसएससी की ओर से कनिष्ठ सहायक और लेखपास समेत कई पदों पर भर्ती (UPSSSC Recruitment 2023) के लिए अधिसूचना जारी होने वाली है. बताया जा रहा है कि मार्च महीने में ही करीब 7 हजार पदों पर भर्ती हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी यूपी पीईटी 2022 में शामिल हुए हैं तो यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें. (UPSSSC Recruitment 2023)
यह भी पढ़ें : Weather Update : होली पर भीगने का मिलेगा डबल मजा, इन राज्यों में होगी बारिश और पड़ेंगे ओले!
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. इस भर्ती में सिर्फ यूपी पीईटी 2022 (PET 2022) के अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. पीईटी के स्टोर कार्ड के अनुसार ही भर्ती में होगी. उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएससी ग्रुप 'ग' लेवल पर सरकारी नौकरी (UPSSSC Recruitment 2023) के लिए परीक्षा कराया है. बताया जा रहा है कि यूपी राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, ग्राम पंचायत अधिकारी और गन्ना पर्यवेक्षक के लिए 7000 हजार पदों पर भर्ती होगी. हालांकि, आयोग के पास 15000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव है. ऐसे में अभ्यर्थी अभी से ही तैयारी में जुट जाएं. (UPSSSC Recruitment 2023)