UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. टीईटी की परीक्षा 4 नवंबर को होगी. आवेदक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारिख 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है.
आवेदक आपनी फीस 18 सितंबर से 5 अक्टूबर तक वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा करवा पाएंगें. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के अनुसार, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को अवसर दिया गया है. बता दें कि 4 नवंबर को होने जा रही TET 2018 परीक्षा में कई बदलाव किए जा रहे हैं.
आवेदन के लिए यहां क्लिक करें....
और पढ़ें- सरकारी खर्चे को कम करने के लिए योगी सरकार ने उठाए ये पांच बड़े कदम
आवेदन की अंतिम तारिख- 4 अक्टूबर, 2018 शाम 6 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने की आखिरी तारिख- 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक
अधिकारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि आवेदक अपनी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें क्योंकि उनको गलती सुधारने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा. शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम है. एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों के संस्थानों से डीएलएड या अन्य कोर्स के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau