वापकोस(WAPCOS) केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय लिमिटेड ने केरल में केआईटीई (KITE) प्रोजेक्ट के लिए साइट इंजीनियर, स्ट्रक्चरल इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 24 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कुल 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिनमें 95 पद साइट इंजीनियर के लिए 3 पद स्ट्रक्चरल इंजीनियर के लिए और 2 पद साइट इंजीनियर के लिए निकाले गए हैं.
इतना मिलेगा वेतन
वापकोस(WAPCOS) द्वारा जारी की गई इन रिक्तियों पर चयनित उम्मीदवार 30000 से 14000 तक का वेतन पा सकेंगे. वापकोस के अन्य पदों पर मिलने वाले वेतन को यहां देखें http://www.wapcos.gov.in/pay-scales-in-wapcos.aspx
यह भी पढ़ें- Police job: 12वीं के बाद आप कैसे बन सकते हैं Police वाले, जानें यहां
शैक्षणिक योग्यता-
साइट इंजीनियर(Site engineer)- स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ कार्य निष्पादन में 5 वर्षों का अनुभव.
स्ट्रक्चरल इंजीनियर(Structural engineer)- सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट/डिप्लोमा के साथ कार्य निष्पादन में 5 वर्षों का अनुभव.
प्रोजेक्ट इंजीनियर(Project Engineer)- सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट/डिप्लोमा के साथ कार्य निष्पादन में एक से 3 वर्षों का अनुभव
कैसे करें आवेदन-
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 नवंबर 2018 तक अपना आवेदन प्रोजेक्ट मैनेजर, वापकोस लिमिटेड(Wapcos limited), फोर्थ फ्लोर, इसाक्स टावर्स, जवाहर नगर, ब्रिड वर्ल्ड के नजदीक, कदवंथरा, कोची केरल- 682020 के पते पर भेज सकते हैं. सभी चयनित आवेदकों का चयन स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
Source : News Nation Bureau