Google Jobs 2023: आप अकसर किसी टॉपिक की जानकारी के लिए गूगल सर्च का उपयोग करते हैं. फोन व लैपटॉप पर आप कुछ सर्च करने के लिए ज्यादातर लोग गूगल का उपयोग करते हैं. एंड्रॉयड फोन यूजर्स कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर का सहारा लेते हैं. इस तरह से अधिकतर लोग गूगल से किसी न किसी तरह से परिचित होते हैं. हर वर्ष बड़ी संख्या में युवा गूगल में नौकरी करने की चाहत रखते हैं. गूगल अपने कर्मचारी का खास ख्याल रखती है. अच्छे पैकेज, अच्छी ग्रोथ के कर्मचारियों खाने-पीने जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं. कुछ लोगों का मानना है कि गूगल केवल टेक्नालॉजी सेक्टर से संबंधित नौकरियां देता है, जोकि गलत है. गूगल में एसईओ व कंटेंट राइटिंग में करियर बनाने के कई विकल्प होते हैं. जानें गूगल में नौकरी किसी तरह से मिलेगी. ये किसी-किस सेक्टर में उपलब्ध है.
गूगल में नौकरियों की लिस्ट
गूगल में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों तरह की नौकरियां होती हैं. Career at Google में जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं. गूगल जॉब में लाखों/ करोड़ों का पैकेज मिलता है (Google Salary). गूगल की अधिकारिक वेबसाइट google.com या https://www.google.com/about/careers/applications/ पर गूगल में करिया के कई विकल्प हैं. इसे चेक कर सकते हैं.
इन 5 तरीकों से मिलेगी गूगल की नौकरी
अगर आप गूगल में नौकरी चाहते हैं, तो अपने रिज्यूमे को अपडेट करें. इसके साथ एक कवर लेटर भी तैयार करना चाहिए. आप चाहें तो किसी प्रोफेशनल से अपना रिज्यूमे तैयार करवा सकते हैं.
1- रिज्यूमे कैसे तैयार करें?- अपना सीवी मात्र 1 पेज का बनाएं. उसका फॉन्ट ऐसा हो, जिसे पढ़ना में किसी तरह की दिक्कत न आए. इसका फान्ट साइज 10-12 रखें. इसमें अपनी एजुकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, उपलब्धियां, घर का पता जरूर बताएं.
2- कवर लेटर कैसा हो?- गूगल एक शानदार कंपनी है. वह अपने यहां पर अतिरिक्त ऑर्डिनरी लोगों नियुक्त करता है. आपका कवर लेटर खास होना चाहिए. आपका कवर लेटर ऐसा हो जो दूसरों से अलग हटकर हो. कवर लेटर में 3-4 पैराग्राफ ही हों.
3- इंटरव्यू किस तरह से तैयार करें?- जॉब डिस्क्रिप्शन का पता करें. इसके हिसाब से अपनी स्किल्स को विकसित करें. हर जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें. इंटरव्यू में इसे क्रॉस चेक भी कर सकते हैं.
4- स्किल्स को कैसे विकसित करें - गूगल में नौकरी करने को लेकर सिर्फ डिग्री नहीं काम आएगी. इसके साथ आपको अपनी स्किल्स पर भी काम करना होगा. आपमें नेतृत्व क्षमता, एनालिटिकल थिंकिंग, टीमवर्क जैसे गुण भी होना जरूरी है.
5- गूगल पर ऐसे सर्च करें नौकरी: गूगल की वेबसाइट पर वैकेंसी को जांचते रहें. गूगल में इंटर्नशिप या नौकरी पुराना अनुभव हो तो बेहतर है. इससे करियर की राह आसान हो जाती है. गूगल अपने पुराने कर्मचारियों को खास तवज्जो देता है.
Source : News Nation Bureau