Sarkari Naukri in jail: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.यूपी में जेल विभाग में 3500 रिक्त पदों पर जल्द भर्तियां होने की संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेलों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भर्तियां की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करागार एवं सुधार विभाग और गृह विभाग को एक बैठक में भर्ती का निर्देश दिया है.माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से इसका नोटिस 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा.
इस संबंध में अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विभाग में ग्रुप ए के 107 पद रिक्त हैं, जबकि ग्रुप बी के 326 पद खाली है. इसके अलावा ग्रुप सी और डी के 28080 व 263 पद भरे जाएंगे. साथ ही जेल वार्डन के 2068 पदों पर भी भर्तियां होनी हैं. बैठक में फैसला लिया गया कि इन पदों पर भर्तियां लंबे समय से नहीं की गई है. ऐसे में जेल विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को दी 14300 करोड़ रुपए की सौगात, AIIMS का भी किया उद्घाटन
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. हालांकि, नोटिफिकेशन कब जारी होगा, इसको लेकर निर्धारित तारीख या समय नहीं बताया गया है. ऐसे में भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपेडट होता रहेगा.
इधर, यूपी सरकार पुलिस में 30000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए भी तैयारी कर रही है. इसका भी नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. जैसे ही साइट पर कुछ अपडेट होता है वह तत्काल रूप से इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन करें.
Source : News Nation Bureau