Government Job: आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों कहा था कि हर पंजाब पुलिस में हर साल भर्ती की जायेगी. जानकरी देते हुए पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि जिला स्तर पर कांस्टेबल की भर्ती की जायेगी. पुलिस विभाग की ओर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पंजाब पुलिस इस संबंध में कुल 1746 पदों पर भर्ती करेगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.
पुलिस विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी पंजाब पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते है. आवेदक 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक 15 फरवरी की शाम 7 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वही 18 मार्च 11:55 तक आवेदन भेज पायेंगे. इस संबंध में पुलिस विभाग ने हेल्पलाइन 022-61306245 जारी किया है. इस नम्बर पर आप अधिक जानकारी के लिए कॉल कर सकते है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक को 12वीं पास होना जरूरी होगा. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होना चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर किया जायेगा. आवेदक अधिक जानकारी के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जायें.
यह भी पढ़े- Budget 2023: 2.4 लाख करोड़ से रेलवे का होगा कायाकल्प, PAN अब राष्ट्रीय पहचान
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 1746 कांस्टेबल पदों और 144 सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए भर्ती की जायेगी. कांस्टेबल के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए किसी यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजयूट होना जरूरी होगा. इन पदों के सलेक्शन के लिए दो स्टेज में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के रूप में होंगे. वही इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. आवेदक अधिक जानकारी के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जायें