SI परीक्षा देने वाले उमीदवार बड़े लम्बे समय से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे. आज वो इंतज़ार खत्म हुआ. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा यानि SI Result 2021 जारी कर दिया गया है. इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbp.gov.in पर रिलीज किया गया है. जो उमीदवार अपना परिणाम जानने के इच्छुक हैं वो उम्मीदवार लॉगिन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले यूपीपीआरपीबी ने 14 अप्रैल 2022 को परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. जिसके तहत 59 सवाल बदल दिए गए थे.
यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में इस पद के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
How to Download UP Police SI Result - ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एसआई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकलवा लें.
UP Police SI Result - सफल उम्मीदवार होंगे पीईटी में शामिल
लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. जानकरों के मुताबिक योग्य उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट (PET) में शामिल हो सकेंगे. इस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर के पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में टीचिंग के साथ कई पदों पर निकाली गई नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Source : News Nation Bureau