AAI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. एएआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, विभाग ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2024 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 20 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court Recruitment: झारखंड हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार का एएआई में कम से कम 10 वर्ष तक सर्वेक्षण एवं मानचित्रकला के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है. जबकि जूनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार का एएआई अधिकारी के रूप में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है. उन्होंने एएआई में न्यूनतम 05 वर्ष तक सर्वेक्षण एवं मानचित्रकला के क्षेत्र में काम किया हो. वहीं एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीवार का एएआई अधिकारी के रूप में सर्वेक्षण एवं मानचित्रकला में काम किया हो.
ये भी पढ़ें: नौसेना डॉकयार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 मई 2024 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
उम्मीदवार का चयन होने पर सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन मिलेगा. इसमें कंसल्टेंट के पदों के लिए 75 हजार प्रति माह, जूनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए 50 हजार रुपये प्रति माह और असोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार को 40 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
कैसे होगा चयन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IIT जोधपुर में इन पदों पर हो रही भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/en/recruitment/ पर जाएं. इसके बाद रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म को पूरा करें. फीस जमा करें और सबमिट कर दें. आखिर में फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
Source : News Nation Bureau