Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. कई राज्यों में 500 से ज्यादा रिक्तियों पर भर्तियां निकाली गई हैं. लेकिन, इसके आवेदन करने की सीमा जल्दी ही खत्म होने वाली है. इन पोस्ट के लिए एक्सपीरिएंस और नॉन-एक्सपीरिएंस दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के अधार पर उम्मीदवारों का वेतन 25,000 से 1,05,000 रुपए तक होगा. बता दें, ऑयल कंपनी ने IOCL की रिफाइनरी (Refinery) और पेट्रोकैमिकल (Petrochemicals) के लिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर मैटेरियल असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट और जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट सहित इन सभी पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए है. जिनमें असम, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्य शामिल है.
यह भी पढ़े : UPSC Examination: देशभर में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, करीब 5 लाख उम्मीदवार हुए शामिल
उम्मीदवारों को अगर इसका नोटिफिकेशन देखना है. तो इसके लिए वे www.iocl.com की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते है. इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर शाम बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन शुरू- 21 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख - 12 अक्टूबर 2021
आवेदन का प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तारीख : 23 अक्टूबर 2021
लिखित परीक्षा की तारीख - 24 अक्टूबर 2021
यह भी पढ़े : UP Home Guard Recruitment 2021: यूपी होमगार्ड भर्ती के आवेदन जल्द आएंगे सामने, जानिए क्या होगी सैलरी?
भर्ती के लिए आयु सीमा
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 30 सितंबर, 2021 तक कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा 26 वर्ष होनी चाहिए. बाकी सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान कर दी जाएगी.
इंडियन ऑयल भर्ती की पोस्ट और रिक्तियों की संख्या
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट - IV (प्रोडक्शन) - 296 रिक्तियां
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट - IV (पी एंड यू) - 35 रिक्तियां
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट - IV (इलेक्ट्रिकल)/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट - IV - 01 रिक्ति
Source : News Nation Bureau