Sarkari Naukari, India Post Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक, स्टाफ कार ड्राइवर और कई अन्य पदों के लिए कुल 10,000 वैकेंसी (India Post Recruitment) निकाली हैं. भारतीय डाक की ओर से जारी नोटिफिकेशन (India Post official Notification) के मुताबिक, कैंडीडेट्स इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 4 सितंबर (India Post Last Post) बताई गई थी. लेकिन ये तारीख बढ़ाकर पहले 16 और अब 29 सितंबर 2019 कर दी गई है.
इन राज्यों में होगी पोस्टिंग
-असम (919 पोस्ट)
-बिहार (1063 पद)
-गुजरात (2510 पोस्ट)
-कर्नाटक (2637 पद)
-केरल (2086 पोस्ट)
-पंजाब (851 पद)
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस में 8500 पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड गठित, भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर से
एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Educational Qualification)- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसी के साथ उन्होंने Basic Computer Based training course किया हो.
उम्र सीमा (Age Limit)- अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए. उम्र की गणना 6 जून 2019 के आधार पर की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई (How to apply for India Post Recruitment)
Step 1- सबसे पहले कैंडीडेट्स खुद को रजिस्ट्रेशन मोड्यूल नें रजिस्टर कर, रजिस्ट्रेशन नंबर लें.
Step 2- फीस पे करें. ऑफलाइन पेमेंट किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं.
Step 3- एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, सबमिट करने से पहले प्री-व्यू का प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस में 8500 पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड गठित, भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर से
HIGHLIGHTS
- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है.
- इंडिया पोस्ट (India Post) ने कई अन्य पदों पर भर्तियां हैं.
- इंडिया पोस्ट के इन जॉब के लिए आवेदन के लिए अंतिम तारीख 29 सितंबर 2019 है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो