IOCL Recruitment 2019: इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बिना फीस के करें अप्लाई

कैंडीडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्री-इंगेजमेंट मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
IOCL Recruitment 2019: इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बिना फीस के करें अप्लाई

इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sarkari Naukari: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited-IOCL) ने कई टेक्निकल पोस्ट के लिए 163 पदों पर नौकरी पाने का मौका हैं. जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और अन्य इंजीनियरिंग ब्रांच के पद शामिल हैं.

बता दें कि इन सभी पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स IIT डिप्लोमा होल्डर या बैचलर डिग्री होल्डर अप्लाई कर सकते हैं. IOCL में निकले पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15.11.2019 है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बदमाश बेखौफ, दीपावली के दिन की परिवार के 3 लोगों की हत्या

वैकेंसी डिटेल
ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर): 15 वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिस (सेक्रेटेरियल असिस्टेंट): 10 वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिस (डाटा एंट्री ऑपरेटर): 10 वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर): 25 वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर): 20 वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिस (एकाउंटेंट): 03 वैकेंसी
टेक्नीशियन (केमिकल): 25 वैकेंसी
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल): 20 वैकेंसी
टेक्नीशियन (मैकेनिकल): 20 वैकेंसी

यह भी पढ़ें: बीजेपी-शिवसेना के बीच जद्दोजहद, कांग्रेस को अपने विधायकों को बचाए रखने की चुनौती

पदों के अनुसार एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग है, कृपया ध्यान से पढ़ें और अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
टेक्नीशियन (केमिकल): Diploma (Chemical Engineering, Refinery & Chemical Engineering)
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल): Diploma (Electrical Engineering)
टेक्नीशियन (मैकेनिकल): Diploma (Mechanical Engineering)
टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन): Diploma (Instrumentation Engineering)
ट्रेड अपरेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर): B.Sc (Chemistry, Maths, Industrial Chemistry)
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर): Metric with ITI (Fitter)
ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर): B.Sc (Chemistry, Maths, Industrial Chemistry)
ट्रेड अपरेंटिस (सेक्रेटेरियल असिस्टेंट): BA / B.Sc / B.Com
ट्रेड अपरेंटिस (डाटा एंट्री ऑपरेटर): 12th Pass
ट्रेड अपरेंटिस (एकाउंटेंट): B.Com

यह भी पढ़ें: 'कुत्ते की तरह' हुई बगदादी की मौत, IS सरगना ने ऐसा अंत कभी सोचा भी नहीं होगा

उम्र सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. उम्र का आकलन 31.10.2019 के अनुसार किया जाएगा. उम्र में छूट SC / ST / OBC (NCL) / PwD कैंडीडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन फीस
कैंडीडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्री-इंगेजमेंट मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है.

यह भी पढ़ें: मिशन 2022 से पहले भाजपा को आईना दिखा गए उपचुनाव परिणाम

देना होगी परीक्षा
इन सभी पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स को IOCL Mathura, Recruitment of Apprentice Trainees for 2019 एग्जाम देना होगा.

Direct Link to visit official website

HIGHLIGHTS

  • IOCL में टैक्निकल पदों पर भर्ती का मौका. 
  • कई टेक्निकल पोस्ट के लिए 163 पदों पर नौकरी पाने का मौका हैं. 
  • इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

sarkari naukari Jobs IOCL latest job Indian Oil Recruitment 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment