LIC ADO Mains Result Out: भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी एडीओ मेन्स रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. मेन्स परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार इस रिजल्ट को साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. एलआईसी एडीओ 2023 परीक्षा कुल 9394 अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी. एलआईसी ने 10 अप्रैल, 2023 को एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इसके बाद 23 अप्रैल 2023 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी.
बता दें कि एलआईसी एडीओ मेन्स 2023 परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी. एडीओ मेन्स का रिजल्ट ईस्ट जोन, नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ सेंट्रल जोन, साउथ जोन और ईस्ट सेंट्रल सहित सभी क्षेत्रों के लिए ऐलान किया गया है. सभी जोन वाइज रिजल्ट जारी हो चुके हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Sexual Harassment: पहलवानों का ऐलान, शाम 6 बजे गंगा में बहाएंगे अपने मेडल
ऐसे देखे रिजल्ट और करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार एलआईसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर विजिट करें.
अब "करियर" टैब पर जाएं.
एक नया पेज खुलेगा, "अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर 22-23 की भर्ती" चुनें.
विभिन्न क्षेत्रों के लिए एडीओ मेन्स के लिंक स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे.
वह क्षेत्र चुनें जिसके लिए आप परीक्षा में शामिल हुए हैं.
चयनित क्षेत्र के परिणाम का एक पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इसे डाउनलोड करें और रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी का प्रिंटआउट लें.
लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि अपना परिणाम जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर देख सकते हैं. एलआईसी एडीओ 2023 परीक्षा कुल 9394 अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी. एलआईसी ने 10 अप्रैल, 2023 को एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. मेन्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे.