Indian Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार RRC Jaipur की आफिशियली वेबसाइट rrcjaipur.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करते सकते हैं. इन पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2023 से आरंभ हो चुकी है. यह 10 फरवरी को बंद होगी. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लिंक Indian Railway Recruitment 2023 Notification PDF पर जाकर दे सकते हैं. इस भर्ती के जरिए 2026 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया का विवरण नीचे देखें.
अहम तिथियां
उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 10 फरवरी तक कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से आरंभ हो चुकी है.
पात्रता मापदंड
उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
आयुसीमा
उम्मीदवार की 15 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए. 10 फरवरी, 2023 को अधिकत 24 वर्ष आयु पूरी नहीं हुई हो.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप करनी है, उसमें मैट्रिक + ITI अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों के अलावा सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है
Source : News Nation Bureau