रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने CBT 1 एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी जारी कर दी है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से यह जानकारी चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड और ऑनलाइन एग्जाम से जुड़े अन्य जानकारी भी जल्द जारी किये जायेंगे.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर परीक्षा केंद्र से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए लिंक लाइव दिया है. जिन उम्मीदवारों का परीक्षा पहले राउंड यानि 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक होना है वो एग्जाम डेट और सेंटर की जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं. वैसे अभी केवल वे ही उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी देख पाएंगे जिनका एग्जाम पहले राउंड में होगा. अन्य उम्मीदवारों के लिए जानकारी पहले राउंड की परीक्षा के बाद जारी की जाएगी.
बता दें कि RRB ने NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के प्रैक्टिस के लिए फाइनल मॉक टेस्ट भी जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू है, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर मॉक टेस्ट अटेम्प्ट कर सकते हैं. रेलवे के पहले राउंड में लगभग 23 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे. जिन उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी और डेट की डिटेल्स अभी रिलीज़ नहीं हुई हैं, उनका एग्जाम बाद के राउंड्स में होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 24 दिसंबर को जारी किया जाएगा जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.
Source : News Nation Bureau