RRB NTPC भर्ती परीक्षा स्तर 2 के लिए वैकेंसी से 20 गुना ज्यादा हुई शॉर्टलिस्टिंग 

एनटीपीसी सीबीटी-1 (CBT-1) परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक हुई थी। रेलवे के अनुसार पहले वैकेंसी से 10 गुना शॉर्टलिस्टिंग की जाती थी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
indian railway

RRB NTPC( Photo Credit : file photo)

Advertisment

 RRB NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा स्तर 2 परीक्षा के लिए इस बार वैकेंसी से 20 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्टिंग की गई है. एनटीपीसी सीबीटी-1 (CBT-1)  परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक हुई थी. आरआरबी ने एनटीपीसी के नतीजे शनिवार को जारी किए गए. अब सीबीटी-1 परीक्षा को पास कर चुके उम्मीदवार सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. रेलवे के अनुसार पहले वैकेंसी से 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्टिंग की जाती थी, लेकिन इस बार दूसरे चरण के लिए वैकेंसी से बीस गुना ज्यादा हो गई है. गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 35,208 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

लंबे इंतजार के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा के परिणाम शनिवार देर शाम जारी ​किए. स्टेशन मास्टर, जूनियर क्लर्क, ट्रेन क्लर्क आदि के 4030 पदों के सापेक्ष आरआरबी प्रयागराज ने 20 गुना यानी 80643 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया. अब यह सभी सफल अभ्यर्थी सीबीटी-टू की परीक्षा (कंप्यूटर बेस टेस्ट) में शामिल होंगे. सीबीटी-2 का आयोजन 14 से 18 फरवरी 22 तक होगा.

ये भी पढ़ें: दसवीं और बारहवीं पास युवाओं को लाखों रुपये का पैकेज, 81 हजार रुपये की मासिक सैलरी

रिकॉर्ड आवेदन के कारण तब यह परीक्षा रेलवे बोर्ड ने सभी आरआरबी के माध्यम से सात चरणों में करवाई. आरआरबी प्रयागराज द्वारा यह परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 21 के बीच हुई थी. सीबीटी-वन में आरआरबी प्रयागराज के अधीन 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को शामिल होना था, लेकिन इसमें 9.20 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली के अनुसार सीबीटी वन के सफल अभ्यर्थी ही सीबीटी टू की परीक्षा में सम्मलित होंगे. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके बाद कुछ पदों को लेकर बाद में साइको टेस्ट आदि भी होंगे.

 

HIGHLIGHTS

  •  एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी
  • सीबीटी-2 का आयोजन 14 से 18 फरवरी 22 तक होगा
  • आरआरबी के माध्यम से सात चरणों में करवाई
Railway Recruitment Board RRB Prayagraj News in Hindi RRB NTPC RRB-NTPC exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment