Advertisment

भारतीय नौसेना में 155 पदों के लिए आई Vacancy, ऐसे करें आवेदन

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए 155 पदों पर भर्ती के लिए Indian Navy Ssc Exam नोटिफिकेशन जारी कर पूरे देश के होनहार अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है.  

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Indian navy

भारतीय नौसेना में 155 पदों के लिए आई Vacancy, ऐसे करें आवेदन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए 155 पदों पर भर्ती के लिए Indian Navy Ssc Exam नोटिफिकेशन जारी कर पूरे देश के होनहार अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है.  सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती (Indian Navy Ssc Officer Recruitment 2022) की ये वैकेंसी एक सुनहरा मौका लेकर आया है. इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2022 (Indian Navy Ssc Officer Recruitment 2022) के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Indian Navy Ssc Officer Recruitment 2022 आवेदन फार्म इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से Indian Navy Ssc Officer Online Form डाउनलोड कर सकते हैं.

इन पदों के लिए आई वैकेंसी

1.  ऊारपतीय नेवी ने जनरल सर्विस / हाइड्रो केडर   40 
2.  एयर ट्रेफिक कंट्रोल    06
3. एनआईसी     06
4.  आब्जर्वरौ 08
5.  पायलट     15
6.  लॉजिस्टिकौ   18

भारतीय नेवी की शिक्षा विभाग में इन पदों पर है वैकेंसी

सूचि पद का नाम  पदों की संख्या
1.  गणित / परिचालन अनुसंधान  05
2.  भौतिकी / अनुप्रयुक्त भौतिकी  04
3.  संचार प्रणाली अभियंता   01
4. नियंत्रण और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग 01
5.  विनिर्माण उत्पादन   02
6.  यांत्रिक प्रणाली डिजाइन   02
7.  इलेक्ट्रानिक्स   01
8.  मैकेनिकल इंजीनियरिंग   01

 तकनीकि विभाग में इन पदों पर आई वैकेंसी

सामान्य सेवा जीएस इंजीनियरिंग शाखा 15
सामान्य सेवा जीएस विद्युत शाखा  30
कुल पद   155
 आवेदन अंतिम तिथिः   12 मार्च

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता 

शैक्षिक योग्यता  इंजीनियरिंग / बीई / बीटेक
आयु सीमा     18 - 24
आयु में छूट   मानदंडों के अनुसार

इतनी मिलेगी सैलरी
सैलरी - नेवी शॉर्ट सर्विस कमिशन के अंतर्गत जिन महिला पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा,  उन्हें  सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा. इससे संबंधी ज्यादा जानकारी  नेवी की ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in से हासिल कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क ः इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर वेकेंसी के लिए नेवी एसएससी ऑफिसर ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट इंडियन नेवी शॉर्ट सर्विस कमिशन द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. एससी/एसटी/ओबीसी और जनरल वर्ग के लिए कितनी फीस निर्दारित है, इसकी जानकारी  नेवी की ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. 

ऐसे करें ऑनलाइनआवेदन
 इंडियन नेवी शॉर्ट सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

» सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ लें. 
» इसके बाद joinindiannavy.gov.in लिंक को क्लिक करें.
» ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा.
» मुख्य पृष्ठ पर इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
» नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा.
» सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें. इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा.
» भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट या PDF अपने पास सेव कर रख लें.

HIGHLIGHTS

  • 12 मार्च है आवेदन की अंतिम तारीख
  • ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
  • 7वें वेतनमान के आधार पर मिलेगी सैलरी

Source : News Nation Bureau

Vacancy indian navy vacancy 2022 indian navy vacancy 2022 10th pass indian navy 2022 vacancy indian navy 2021 vacancy indian navy job vacancy 2022 indian navy job vacancy 2021 indian navy vacancy 2022 12th pass
Advertisment
Advertisment
Advertisment