Advertisment

JSSC: झारखंड इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास 864 पदों के लिए करें एप्लाई

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई जूनियर कर्ल्क और स्टेनोग्राफर की वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके बाद आवेदन पत्र में किसी तरह के बदलाव करने की आखिरी

author-image
Priya Gupta
New Update
Jharkhand Inter Level Recruitment exam

Jharkhand Inter Level Recruitment exam ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

JSSC: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता  धारक पद हेतु) कंबाइड Competitive एग्जाम के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. इसके बाद आवेदन पत्र में किसी तरह के बदलाव करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 836+ 27 पदों को भरा जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता 

जूनियर क्लर्क - आवेदक किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / संस्थान से इंटरमीडिएट / 10+2 पास की होनी चाहए. हि्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग होनी चाहिए.
वहीं स्टेनो के पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होने चाहिए. स्टेनो स्पीड - 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग - 30 शब्द प्रति मिनट (एससी एसटी - 25 wpm) होनी चाहिए.

इतनी होनी चाहए आयु सीमा

आयु सीमा - अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर  वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है.
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनु-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अन -2)  पुरुष  के लिए अधिकतम 37 वर्ष आयु सीमा तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

चयन - लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा.

आवेदन फीस- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - 50 रुपये

परीक्षा एक चरण में ली जाएगी, परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं MCQ होंगे. एक प्रश्न के लिए 3 नंबर मिलेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिये जाएंगे लेकिन गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक काटी जाएगी. भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी, प्रत्यके पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

ये भी पढ़ें-Rajasthan BSTC Result 2024: आज जारी होगा बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा का रिजल्ट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

jssc.nic.in JSSC JSSC Jobs JSSC Bharti
Advertisment
Advertisment
Advertisment