SSC CGL 2018 Tier-3 Exam की तारीख हुई जारी, इस दिन होगी परीक्षा

SSC CGL 2018 Tier-3 Exam: जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL Tier-2 Exam पास किया है वो सीजीएल 2018 टीयर-3 की परीक्षा आयोजन में भाग ले सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
New Update
SSC CGL 2018 Tier-3 Exam की तारीख हुई जारी, इस दिन होगी परीक्षा

SSC CGL 2018 Tier-3 Exam की तारीख हुई जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल- 2018 (Tier-3 CGL-2018 Exam) की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2018 टीयर-3 (SSC CGL Tier-3 Exam) की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL Tier-2 Exam पास किया है वो सीजीएल 2018 टीयर-3 की परीक्षा आयोजन में भाग ले सकते हैं. बता दें क‍ि यह परीक्षा पेन पेपर आधारित होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग ने इसका एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर द‍िया था. सीजीएल टीयर-3 परीक्षा में करीब 9598 अभ्यर्थियों के शामिल होनी की जानकारी है.

एसएससी सीजीएल 2018 टीयर-3 परीक्षा (SSC CGL 2018 Tier-3 Exam) का आयोजन करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. मध्‍य क्षेत्र के लिये परीक्षा का केंद्र प्रयागराज यानी इलाहाबाद बनाया गया है. परीक्षा (SSC CGL Tier-3 Exam 2018) सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. एक घंटे की इस परीक्षा के ल‍िये उम्‍मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे प‍हले एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है.

यह भी पढे़ें: SSC CHSL 2020 परीक्षा के लिए करें Online Registration, जानें परीक्षा का पैटर्न

दूसरी ओर आयोग ने एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर-2 परीक्षा (SSC JE Paper-2 Exam) की तारीख भी तय कर दी है. एसएससी जूनियर इंजीनियर के पेपर-2 परीक्षा का आयोजन भी 29 द‍िसंबर को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोज‍ित होगी. बता दें कि इस परीक्षा में उम्‍मीदवार स्‍केल, कैलकुलेटर आदि वस्‍तुएं ला सकते हैं. उम्‍मीदवारों को बता दें क‍ि इसके लिये भी आयोग ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था. एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर-2 परीक्षा (SSC JE Paper-2 Exam) में कुल 2587 उम्‍मीदवार शामिल होने वाले हैं.

यह भी पढे़ें: Sarkari Naukari: उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए नौकरी के अवसर, इस दिन से कर सकेंगे Registration

वही SSC CHSL 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. SSC CHSL परीक्षा में जो उम्मीदवार भाग लेना चाहते हैं वो कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 जनवरी 2020 तक Online Registration कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल- 2018 (Tier-3 CGL-2018 Exam) की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. 
  • जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL Tier-2 Exam पास किया है वो सीजीएल 2018 टीयर-3 की परीक्षा आयोजन में भाग ले सकते हैं.
  • सीजीएल टीयर-3 परीक्षा में करीब 9598 अभ्यर्थियों के शामिल होनी की जानकारी है.

Source : News Nation Bureau

Staff Selection Commission SSC SSC CHSL SSC Exam CGL 2018 Exam Date SSC Preparation
Advertisment
Advertisment
Advertisment