SSC CGL 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी कि 25 नवंबर 2019 को बंद हो रहे है. जो उम्मीदवार एसएससी के लिए फार्म भरना चाहते हैं वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है जबकि फीस पेमेंट करने के लिए आपको दो और दिन का वक्त मिल जाएगा यानी कि 27 नवंबर तक आप एप्लीकेशन फीस पेमेंट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Samvidhan Divas: 26 नवंबर के दिन भारत ने अपनाया था संविधान, जानें क्या है खास
बता दें कि सीजीएल (SSC CG) की परीक्षा 3 टायर में होती है. एसएससी सीजीएल टायर 1 (SSC CGL Tier 1) की परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जानी है. टायर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टायर 2 परीक्षा में भाग लेना का मौका मिलेगा. वहीं, जो उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में पास होंगे उन्हें टायर 3 परीक्षा देनी होगी. गौरतलब है कि टायर 2 और टायर 3 परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, Guest Teachers के भरोसे चल रही पढ़ाई
SSC CGL 2019 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Step -1- योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Step -2- वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें.
Step -3- अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें.
Step -4- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
Step -5- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
यह भी पढ़ें: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन अगले साल 10 मई को किया जाएगा
ऐसा होगा एग्जाम
SSC CGL टायर 1 परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा है जो Online Mode में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 प्रश्नों के चार अनुभाग होंगे (प्रत्येक अनुभाग में प्रश्नों के संख्या 25 व अधिकतम अंक 50 होंगे.) और कुल अधिकतम अंक 200 होंगे. टायर-1 परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट होगी.
HIGHLIGHTS
- SSC CGL रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन आज.
- एसएससी सीजीएल टायर 1 की परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जानी है.
- टायर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टायर 2 परीक्षा में भाग लेना का मौका मिलेगा.
Source : News Nation Bureau