SSC CGL Preparation 2019: 25 नवंबर 2019 को कर्मचारी चयन आयोग या एसएससी (SSC) के सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हुआ है. अब स्टूडेंट्स को इस बात की टेंशन होने लगी है कि किस स्ट्रैटेजी (SSC CGL Strategy) के साथ हम तैयारी करें कि पहली ही बार में सीजीएल या कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level-CGL) की परीक्षा को क्रैक कर लें. हालांकि इसके लिए आपको सबसे महत्वपूर्ण है कि आप परीक्षा की तैयारी के लिए मेहनत करें क्योंकि इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपके साथ लाखों और बच्चे भी मैदान में होंगे.
कैसा होता है सीजीएल का पेपर पैटर्न
बता दें कि सीजीएल (SSC CG) की परीक्षा 3 टायर में होती है और अंत में CBT (Computer Based Test) टेस्ट देना होता है. एसएससी सीजीएल टायर 1 (SSC CGL Tier 1) की परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जानी है. टायर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टायर 2 परीक्षा में भाग लेना का मौका मिलेगा. वहीं, जो उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में पास होंगे उन्हें टायर 3 परीक्षा देनी होगी. गौरतलब है कि टायर 2 और टायर 3 परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Police Constable Admit Card: DV और PST के लिए Admit Card हुआ जारी, Direct link से करें download
टीयर-1 परीक्षा के बारे में जानकारी
टीयर-1 परीक्षा चार चरणों में होती है जिसके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित है. प्रत्येक सेक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय दिया जाता है. बता दें कि इस परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही छपे होते हैं.
Section | Question | Number |
General Intelligence | 25 | 50 |
General Awareness | 25 | 50 |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
English Language and Comprehension | 25 | 50 |
Total | 100 | 200 |
यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Admit Card: क्लर्क 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
Important Tips to Clear SSC CGL Exam
- इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए सबसे पहले आपको टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा.
- हर सब्जेक्ट को बराबर बराबर ध्यान दें.
- दिन में ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करें.
- रिजनिंग, इंग्लिश, क्वांटिटैटिव एप्टिट्यूड पर जितना हो सके उतनी प्रैक्टिस कर लें.
- जीएस के लिए कम से कम दो अखबार रोज पढ़ें.
- न्यूज चैनल से ज्यादा कनेक्ट रहने की कोशिश करें.
- सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें, ताकि पढ़ने में आसानी हो.
- सिलेबस के हर सब्जेक्ट को प्रतिदिन समय दें.
- स्कोरिंग टॉपिक को लेकर गंभीर रहें.
- जो प्रश्न न आ रहा हो, उसे छोड़ दें. समय ना बर्बाद करें.
यह भी पढ़ें: DMRC recruitment 2019: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का सुनहरा अवसर, सैलरी 90,200 रुपये
किन-किन पदों पर मिलती है नौकरी
बता दें कि एसएससी परीक्षा के जरिए असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर व कंपाइलर आदि कई अहम पद भरे जाते हैं. वैसे तो सीजीएल की परीक्षा चार चरणों में पूरी होती है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा जिसे टीयर-1 परीक्षा भी कहते हैं, मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है.
HIGHLIGHTS
- एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए बंद हुआ रजिस्ट्रेशन, अब परीक्षा पर फोकस करने का समय.
- सीजीएल (SSC CG) की परीक्षा 3 टायर में होती है और अंत में CBT (Computer Based Test) टेस्ट देना होता है.
- एसएससी सीजीएल टायर 1 (SSC CGL Tier 1) की परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जानी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो