SSC GD Constable 2018 DME Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मेडिकल टेस्ट की डेट और एडमिट कार्ड, release कर दिए गए हैं। SSC GD Constable के मेडिकल टेस्ट 9 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा। Admit Card (SSC GD Constable 2018 DME Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी ने PST और PET रिजल्ट के आधार पर 150548 उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए चुना गया है. अब इन उम्मीदवारों को डिटेल्ट मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई - SSC GD Constable 2018 DME) देना होगा।
यह भी पढ़ें: CID आफिसर बन किसान और उसके साथियों से ठगे 80 हजार से ज्यादा की रकम
एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को अपने ओरिनल डॉक्यूमेंट लेकर आना होगा. जबकि रिवाइज्ड रिजल्ट में कुल 19,734 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को PET और PST राउंड के लिए क्वालिफाई किया गया है.
दरअसल एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 में पहले 54,953 वैकेंसी थी लेकिन नवंबर 2019 में इसे बढ़ाकर 60,210 कर दिया गया। वैकेंसी बढ़ने के चलते 19,734 और उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास घोषित किया गया है। पास घोषित किए गए 19,734 उम्मीदवारों में से 11,146 पुरुष उम्मीदवार हैं और 8,588 महिला उम्मीदवार हैं। ssc.nic.in पर अतिरिक्त पास उम्मीदवारों का कैटेगरी वाइज ब्रेक-अप जारी किया गया है। साथ ही रिवाइज्ड मार्क्स, डेट ऑफ बर्थ भी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक को ‘नजरअंदाज’ करने को लेकर कांग्रेस ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना
60210 पद
महिलाओं के लिए बीएसएफ में 16984, सीआईएसएफ में 8073, सीआरपीएफ में 15824, एसएसबी में 10956, आईटीबीपी में 3342, एआर में 4576, एनआईए में 8, एसएसएफ में 447 पद हैं. वहीं पुरुष वर्ग में 50699 और महिला में 9511 पद हैं।
पुरुषों के लिए बीएसएफ में 14436, सीआईएसएफ में 7266, सीआरपीएफ में 13769, एसएसबी में 8931, आईटीबीपी में 2841, एआर में 3076, एनआईए में 8, एसएसएफ में 372 पद हैं।
HIGHLIGHTS
- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मेडिकल टेस्ट की डेट और एडमिट कार्ड, release कर दिए गए हैं.
- SSC GD Constable के मेडिकल टेस्ट 9 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा.
- Admit Card (SSC GD Constable 2018 DME Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau