SSC Result: इस माह आठ भर्ती परीक्षाओं के परिणामों का होगा ऐलान, ये होंगी तारीखें 

इस माह कई अहम परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सीएचएसएल, सीजीएल, जेएचटी कांस्टेबल और जेई परीक्षा के परिणाम जारी करने की तिथियों को जारी कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ssc result 2021

कर्मचारी चयन आयोग ने अस्थाई डेटशीट जारी की।( Photo Credit : न्यूज़ नेशन)

Advertisment

इस माह कई अहम परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सीएचएसएल, सीजीएल, जेएचटी कांस्टेबल और जेई परीक्षा के परिणाम जारी करने की तिथियों को जारी कर दिया है. हालांकि इन तारीखों को अस्थाई बताया जा रहा है. उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल, सीजीएल, जेएचटी, कांस्टेबल और जेई परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे. विभिन्न परीक्षाओं के लिए एसएससी (SSC) परिणाम 2021 को 31 अक्तूबर, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक घोषित किया जाएगा. जिन परीक्षाओं के परिणाम पहले घोषित किए गए थे, वे हैं जूनियर हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक 2020, दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक, सीआईएसएफ 2019 में सीएपीएफ और सहायक उप-निरीक्षक, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर 2018, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर 2019 और दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ 2020 में उप निरीक्षक.

परिणाम जारी करने की संभावित तिथियां

परीक्षा का नाम                                      परिणाम की तिथि

एसएससी जेएचटी, एसएचटी 2020 फाइनल - 31 अक्तूबर, 2021

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पुरुष, महिला फाइनल 2020 - 31 अक्तूबर, 2021

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2020- 30 नवंबर, 2021

एसएससी जेई 2019 पेपर 2- 30 नवंबर, 2021

एसएससी सीजीएल 2020 टियर 1- 11 दिसंबर, 2021

एसएससी जेई 2019 फाइनल - 31 जनवरी, 2021

दिल्ली पुलिस में एसआई, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में एएसआई 2019 फाइनल- 31 जनवरी, 2021

एसएससी सीजीएल 2019 फाइनल-15 फरवरी, 2021

किन परीक्षाओं के परिणाम पहले घोषित होंगे 

जिन परीक्षाओं के परिणाम 2022 की शुरुआत में ऐलान करे जाएंगे, उनमें जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2019, दिल्ली पुलिस में एसआई, सीआईएसएफ परीक्षा 2019 में सीएपीएफ और एएसआई और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 शामिल हैं. 

6 अक्टूबर, 2021 को, एसएससी ने सीएचएसएल 2020, सीजीएल 2020 और अन्य परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम भी जारी किया था। कोरोना काल और समय-समय पर जारी नए दिशा-निर्देशों की वजह से कार्यक्रम को संशोधित किया गया है. एसएससी परिणाम 2021 पर नई जानकारियां आप अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

SSC Result Entrance Examination
Advertisment
Advertisment
Advertisment