SSC GD Revised Result: एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का संशोधित रिजल्ट किया जारी, अब होगा फिजिकल टेस्ट

लेकिन बाद में क्वेश्चन पेपर दोबारा चेक करने के बाद एसएससी ने कुछ सवालों के जवाब में बदलाव किया है जिसके बाद रिजल्ट में भी परिवर्तन हो गया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SSC Recruitment 2019: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी की भर्तियां शुरू, यहां से करें आवेदन

SSC GD Revised Results Declared

Advertisment

Staff Selection Commission ने जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) पदों के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित रिजल्ट (Revised Result) जारी किया जा चुका है. बता दें कि इससे पहले एसएससी या स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इस परीक्षा का परिणाम 20 जून 2019 को जारी किया था. उस समय 5,34,052 आवेदकों ने फिजिकल टेस्ट (Physical Test) के लिए क्वालिफाई किया था. इसमें 68,420 महिला आवेदक और 4,65,632 पुरुष आवेदक शामिल थे.

लेकिन बाद में क्वेश्चन पेपर दोबारा चेक करने के बाद एसएससी ने कुछ सवालों के जवाब में बदलाव किया है जिसके बाद रिजल्ट में भी परिवर्तन हो गया. एसएससी ने कुल 12 सवालों के जवाब में बदलाव किया है. कुल 8 शिफ्ट के सवालों बदलाव किया है. संशोधित परिणाम के साथ ही कुल 3,726 नए आवेदक फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई हो गए हैं वहीं 2,609 आवेदक बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: असम का एक ऐसा अनोखा स्कूल जहां फीस के बदले लिया जाता है कचरा

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (Steps To Check SSC GD Constable Result)
Step 1- Revised Result चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in या crpf.nic.in पर विजिट करें.
Step 2- Revised GD Constable Result के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- अपनी डिटेल भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
Step 4- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे, कुछ ही देर में आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.
संशोधित रिजल्ट में जो नए आवेदक जुड़े हैं वो फिजिकल टेस्ट के लिए अपने ऐडमिट कार्ड crpf.gov.in या crpf.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Board ने इस साल की इतने करोड़ रुपये की मोटी कमाई, पढ़ें पूरी खबर

इन बदलावों के कारण कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के रिजल्ट को भी रिवाइज्ड किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है, 'रिवाइज्ड रिजल्ट में कुल 5,35,169 कैंडिडेट्स कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में पास हुए हैं, जिनमें 68,781 फीमेल कैंडिडेट्स और 4,66,388 मेल कैंडिडेट्स शामिल हैं. इससे पहले कुल 5,34,052 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की थी, जिनमें 68,420 फीमेल कैंडिडेट्स और 4,65,632 मेल कैंडिडेट्स शामिल थे. सभी कैंडिडेट्स को पीईटी/पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.'
अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Direct Link to check SSC GD Revised Result 2019

HIGHLIGHTS

  • SSC ने जीडी कॉन्स्टेबल का रिवाइज्ड रिजल्ट किया जारी. 
  • SSC ने इस परीक्षा का परिणाम 20 जून 2019 को जारी किया था.
  • इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

SSC SSC Result SSC GD Result SSC Constable Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment