CTET Exam December 2023: देश में लाखों युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इसकी लिए दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. सीटेट के जरिए सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे केंडिडेट के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सीटेट 2023(CTET 2023) के जुलाई एडिशन के परिणाम जारी हो चुके हैं. वहीं, इसके दिसबंर एडिशन के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है.
CTET December 2023 पर अपडेट
सीटेट 2023(CTET December 2023) की तैयारी कर रहे हैं कैंडिडेट के लिए एक बड़ी खबर समाने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिसंबर एडिशन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकते हैं. माना जा रहा है सीटेट दिसंबर 2023 ऑनलाइन फॉर्म अक्टूबर के आखरी हफ्ते या नवंबर के पहले सप्ताह से भरे जा सकते हैं. वहीं, फॉर्म भेजने की अंतिम तारीख नवंबर के आखरी हफ्ते तक हो सकती है. इसके अलावा इसकी परीक्षा दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच होने के आसार हैं. आपकों बता दें आवेदक इसके लिए सीटेट के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए आवेदन भेज पाएंगे.
फीस अदा करने होगी
आवदेक को आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए वहीं एससी, एसटी के लिए 500 रुपए का शुल्क अदा करना होगा. वहीं पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1200 रुपए तो रिजर्व केटेगरी के लिए 600 रुपए अदा करने होंगे. कैंडिडेट इसके लिए नोटिफिकेश के मुताबिक योग्यता के साथ लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर सलेक्शन होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदक सीटेट दिसंबर 2023(CTET Exam December 2023) में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करें.
इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी दें.
इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो जिसका साइज 10 से 100 kb के बीच हो और हस्ताक्षर जिसका साइज 3 से 30 kb के बीच होना चाहिए. इन दोनों को अपलोड करें.
इसके बाद आवेदक को शुल्क अदा करनी होगी.
पेमेंट करने के बाद इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सेव कर लें.
Source : News Nation Bureau