REET Recruitment 2023: जो अभ्यर्थी राजस्थान की रीट (REET) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इन्हें रीट के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि जुलाई या अगस्त में रीट का नोटिफिकेशन आ जाएगा. इसे लेकर हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा था कि यूपीएससी की तरह हर साल रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिससे ये पता चल गया कि अब राजस्थान में हर साल रीट की परीक्षा होगी और जिन अभ्यर्थियों ने B.Ed और बीएसटीसी कर ली है उन्हें सरकारी टीचर की नौकरी भी मिल जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को देखते जल्द ही रीट का नोटिफिकेशन आ सकता है.
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार रीट भर्ती के लिए लगभग 34 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है. जिसमें रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय के पद शामिल होंगे. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक भर्ती की डिटेल्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में पदों की संख्या के बारे में नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चलेगा.
रीट से जुड़ी ये है महत्वपूर्ण जानकारियां
ये भी पढ़ें: IBPS Clerk 2023: आईबीपीएस ने जारी किया क्लर्क भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन, इस दिन शुरु होंगे आवेदन
रीट का आवेदन शुल्क
बता दें कि रीट 2023 में लेवल प्रथम के लिए आवेदन करने शुल्क 550 रुपये होगा. जबकि रीट 2023 में द्वितीय लेवल के लिए आवेदन शुल्क भी 550 रुपये रखा गया है. जो अभ्यर्थी दोनों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
रीट परीक्षा का पैटर्न
बता दें कि रीट भर्ती 2023 का एग्जाम पैटर्न पहले ही जारी किया जा चुका है.य जिसमें बचाया गया है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास के अलावा डीएलएड होना अनिवार्य है. ऐसे उम्मीदवार लेवल प्रथम की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. रीट परीक्षा के पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 150 अंकों का होता है. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. रीट परीक्षा की सबसे अच्छी बात ये है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.
ये भी पढ़ें: HPSC Recruitment 2023: पीजीटी 4476 पदों के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है शैक्षिक योग्यता
Source : News Nation Bureau