Sarkari Naukri: अगर आप बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी (OSSC Teacher Recruitment 2022) करने की ख्वाहिश रखते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए है. अब आपके इंतजार के घड़ी खत्म हुई...बस नौकरी में आने की तैयारी कर लीजिए. क्योंकि सरकार ने नौकरियों में भर्ती का पिटारा खोल दिया है. सरकार ने ये भर्तियां शिक्षा विभाग में निकाली हैं, जहां सात हजार से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं ओडिशा सरकार की. राज्य सरकार ने हाल ही में 7500 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगें हैं. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग यानी ओएसएससी ने एसएंडएमई डिपार्टमेंट, ओडिशा और राजधानी भुवनेश्वर के तहत गवर्नमेंट स्कूलों के लिए रेगुलर टीचर्स की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इच्छुक उम्मीदवार हैं तो अधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं.
आवदेन 11 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे
आपको बदा दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान (OSSC Teacher Recruitment 2022) के माध्यम से भिन्न-भिन्न सब्जेक्ट्स के लिए टीजीटी, पीईटी पदों पर कुल 7540 टीचर्स की भर्ती होनी है. इन पदों पर आवदेन 11 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे और 09 जनवरी 2023 तक होंगे.
- TGT आर्ट्स-1970 पद
- TGT PCM- 1419 पद
- TGT CBZ- 1205 पद
- हिंदी- 1352 पद
- संस्कृत- 723 पद
- PET- 841 पद
- तेलुगु- 06 पद
- उर्दू- 24 पद
कौन कर सकता है आवेदन (उम्र और योग्यता)
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचएससी या ओडिया में किसी भी इक्वेलेंट एग्जाम को एक लैंग्वेज के तौर पर यानी पहली, दूसरी या तीसरी लैंग्वेज के रूप में पास होना जरूरी है. उम्र की बात करें तो आवेदक की आयु एक जनवरी 2022 को मिनिमम 21 साल और मैग्जीमम 38 साल होनी चाहिए.