Advertisment

Government Jobs: सरकारी नौकरी पाने वालों की लगेगी बंपर लॉटरी, परीक्षा के बिना पाएंगे नौकरी

सरकारी नौकरी (government jobs) तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पोस्ट पर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी (Union Public Service Commission) निकाली है. इसकी खास बात ये है कि इसके लिए आपको परीक्षा नहीं देनी होगी.

author-image
Megha Jain
New Update
India post vacancy

UPSC Government jobs 2022( Photo Credit : social media)

Advertisment

जो लोग सरकारी नौकरी (government jobs) तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पोस्ट पर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली है. युवाओं के लिए ये खास तौर से खुशी की बात इसलिए है क्योंकि अब कंटेस्टेंट को इसके लिए परीक्षा (Union Public Service Commission) नहीं देनी होगी. जी हां, सही सुना आपने अब टेस्ट की इच्छा रखने वाले और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : BPSC 2022 Exam Date Postponed: बीपीएससी की 67वीं परीक्षा दूसरी बार हुई स्थगित, लाखों आवेदकों के उड़े होश

इस वैकेंसी प्रोसेस (UPSC Recruitment 2022 apply online) के तहत कुल 45 सीटों पर ही भर्ती की जाएगी. आपको ये भी बता दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट आने वाली 31 मार्च, 2022 है. वैकेंसी के लिए अप्लाई करने से पहले ही उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स एक बार जरूर पढ़ लें. तो, चलिए अब आपको वैकेंसी की डीटेल्स (UPSC online registration) बता देते हैं. 

यह भी पढ़े : यूपीपीएससी के लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

वैकेंसी डिटेल्स (UPSC apply online 2022)

सीनियर लेक्चरर (जनरल सर्जरी) – 1
सीनियर लेक्चरर (तपेदिक और श्वसन रोग) – 1 
असिस्टेंट एडिटर (तेलुगु) – 1 
फोटोग्राफिक ऑफिसर, साइंटिस्ट ‘बी’ (टॉक्सिकोलॉजी) – 1
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 3 
सिस्टम एनालिस्ट – 6 
सीनियर लेक्चरर (जनरल मेडिसिन) – 1 
ड्रिलर-इन-चार्ज – 3
डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी (मैकेनिकल) – 23  
साइंटिस्ट ‘बी’ (टॉक्सिकोलॉजी) – 1
टेक्निकल ऑफिसर (पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग) – 4 

यह भी पढ़े : UPSSSC की इन परीक्षाओं के लिए अब नहीं है ज़रूरी PET, जानें डिटेल्स

आवेदन शुल्क क्या है 
इन पोस्ट के लिए जेनलर कैटगरी (general category) के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 25 रुपए देने होंगे. 

आयु सीमा डीटेल्स जानें  (age details) 

फोटोग्राफिक ऑफिसर, साइंटिस्ट ‘बी’ (टॉक्सिकोलॉजी) – 30 वर्ष
खान सुरक्षा उप निदेशक (मैकेनिकल) – 40 वर्ष
सहायक कार्यकारी अभियंता, (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 35 वर्ष
वैज्ञानिक ‘बी’ (विष विज्ञान) – 35 वर्ष
टेक्निकल ऑफिसर (पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग) – 35 वर्ष
सिस्टम एनालिस्ट – 35 वर्ष
वरिष्ठ व्याख्याता – 50 वर्ष 
ड्रिलर-इन-चार्ज – 30 वर्ष
असिस्टेंट एडिटर (तेलुगु) – 35 वर्ष

Union public service commission government jobs Upsc recruitment 2022 notification JD(U)C age details UPSC Vacancy 2022 last date UPSC Recruitment 2022 apply online UPSC apply online 2022 upsc.gov.in 2022 UPSC Recruitment 2022 Notification pdf UPSC online
Advertisment
Advertisment
Advertisment