आज कल वन टाइम रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ज्यादा चर्चे में है. आपको भी जानना होगा कि UPSSSC OTR One Time Registration क्या है?, Registration कैसे करें? और Online Application Form UPSSSC Registration Portal Login के द्वारा Online कैसे आवेदन (How To Apply) कर सकते है, तो चलिए जानते हैं कि क्या है वन टाइम रेजिस्ट्रेशन. Candidate को बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड करना नहीं पड़ेगा. बस ऑनलाइन फॉर्म भरना है. One Time Registration UPSSSC में 27 March से शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन करते समय कोई आयु सीमा नहीं है. कक्षा 8 पास उम्मीदवार जी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए कोई फीस नहीं देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- RPSC: राजस्थान में शिक्षकों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
one time registration upsssc क्या है?
Candidate को बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड करना नहीं पड़ेगा. बस एक बार OTR एप्लीकेशन ऑनलाइन फॉर्म भरना है. UPSSSC Recruitment का विज्ञापन आने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है तब आपका सारा डाटा एप्लीकेशन फॉर्म फिल हो जाएगा. इसके लिए बार-बार फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है.
एक बार OTR रजिस्ट्रेशन के फायदे
बार-बार एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरना पड़ता है.
एक बार ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने से उस रजिस्ट्रेशन के नंबर इसे विज्ञप्ति में डालने से आपका एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है बार-बार डिटेल भरने की जरूरत नहीं होती है उसी ओटीआर रजिस्ट्रेशन से आपकी जानकारी उस पद के लिए चली जाती है.
जो भी विज्ञापन निकला है उसकी न्यूनतम योग्यता आपको पूरी करनी है.
यूपीएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन के समय आप अपनी पूरी योग्यता अनुभव और डॉक्यूमेंट सब अपलोड एक बार में कर देते हैं.
बार-बार अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करने से भी छुटकारा मिलता है.
UPSSSC की वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें
कब से शुरु हो गया है यूपीएससी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन
आप अपने बारे में जरूरी डिटेल्स दर्ज करना है. और आपकी योग्यता के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं. दूसरी और भी जानकारियां दर्ज करनी है.
UPSSSC की अधिकारीक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
अपने OTR नंबर को डाल देते, आपका आवेदन पूरा हो जाता है. OTR Registration करने के लिए निम्नलिखित जानकारी आपको देनी होती है. कोई भी आवेदक ई-फॉर्म के माध्यम से या यूपीएसएसएससी द्वारा संचालित किसी भी पोस्ट के खिलाफ पहले से जमा किए गए आवेदन पत्र के माध्यम से अपना विवरण प्रस्तुत कर सकता है. उसके बाद आप सारे डिटेल्स भर सकते हैं.
किसी भी नामित भर्ती एजेंसी के तहत भी आवेदन फॉर्म के माध्यम से UPSSSC OTR रजिस्ट्रेशन से भी आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC Recruitment में OTR करने के बाद लॉगिन कैसे किया जाता है?
ओटीपी के माध्यम से
लॉगिन आईडी login ID के रूप में (ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / आधार नंबर अंतिम छह अंक)
ओटीपी (छह संख्यात्मक अंक)
पासवर्ड के माध्यम से
लॉगिन आईडी के रूप में (ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / आधार नंबर अंतिम छह अंक)
यह भी पढ़ें- OSSSC: नर्सिंग अधिकारी के 4070 खाली पदों पर निकालीं रिक्तियां, जानें प्रक्रिया
Source : News Nation Bureau