UPPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की है. योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ लें. इसके साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी किए गए स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, 21 फरवरी, 2022 तय की गई है. मगर, उम्मीदवारों को 17 फरवरी, 2022 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इतनी सीटों पर होंगी भर्तियां
इस भर्ती के जरिए यूपीपीएससी के कुल 558 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग,चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत नियुक्ति दी जाएगी. उम्मीदवार को इस बात का ख्याल रखना होगा कि आखिरी समय में वेबसाइट पर अधिक भार होता है, ऐसे में आवेदन करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपना आवेदन जल्द कर लेना चाहिए.
स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
1. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 21 जनवरी, 2022
2. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तिथि- 21 फरवरी, 2022
3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 फरवरी, 2022
क्या है आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखी गई है. वहीं एससी/एसटी/ और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 40 रुपये है. दिव्यांगों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. सभी वर्ग के लिए ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपये है.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार आसान दिशा-निर्देशों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.
1. उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
2. यहां पर होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. अब आप एक नए पेज पर जाएंगे.
4. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
5. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
7. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
8. आगे की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
HIGHLIGHTS
- आवेदन की आखिरी तारीख, 21 फरवरी, 2022 तय की गई है
- उम्मीदवारों को 17 फरवरी, 2022 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा
- योग्यताओं के बारे में जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा